G-20: ‘देश की बड़ी कूटनीतिक जीत नई दिल्ली घोषणा पत्र’, जी20 पर शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली डिक्लेरेशन (घोषणापत्र) पर आम सहमति बनाने के लिए रविवार को भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत की प्रशंसा की थी। सीनियर कांग्रेस लीडर ने कहा कि यह जी20 में भारत के लिए गौरवशाली पल था।

नई दिल्ली. दिल्ली में रविवार को G-20 Summit का समापन हुआ। इस दौरान तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को जी20 सदस्यों की नई दिल्ली घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि यह निस्संदेह भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत थी। थरूर ने नई दिल्ली घोषणा पर सभी सदस्य देशों को आम सहमति पर लाने के लिए भारत की सराहना की।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में थरूर ने कहा, “दिल्ली घोषणा निस्संदेह भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत है। यह एक अच्छी उपलब्धि है। जब तक जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित नहीं किया गया था, तब तक पूरी उम्मीद थी कि कोई समझौता नहीं होगा और इसलिए एक संयुक्त घोषणा संभव नहीं हो सकती है।”

बयान पर सर्वसम्मति की कमी का मुख्य कारण उन लोगों के बीच बड़ी खाई थी जो यूक्रेन में रूसी युद्ध की निंदा करना चाहते थे और उस विषय का कोई उल्लेख नहीं करना चाहते थे। थरूर ने कहा कि भारत उस अंतर को पाटने का फॉर्मूला ढूंढने में सक्षम रहा और यह एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक उपलब्धि है क्योंकि जब बिना संयुक्त विज्ञप्ति के कोई शिखर सम्मेलन होता है, तो इसे हमेशा अध्यक्ष की कमी के रूप में देखा जाता है।

Date:

4 COMMENTS

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some
    targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Many thanks! I saw similar text
    here: Bij nl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...