एम एल डी संस्थान में मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं को श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया इस दौरान नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का रूप धारण किया और राधा कृष्ण के स्वरूप धारण करके विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया जिसमें अदिति सैनी दिव्यांशी प्रजापत कार्तिक सैनी चित्रांशी नायक ने झांकियां में राधा कृष्ण का स्वरूप प्रदर्शित किया हर्षित शर्मा नीरज जैतवाल कन्हैयालाल ने हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की प्रस्तुति दी महिपाल दरोगा विष्णु खटीक चंचल नायक साक्षी साहू इकरा मतंशा माहिनूर ने हरे रामा हरे कृष्ण भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया सिद्धार्थ महावर मिताली साहू मिथलेश साहू ने हरे कृष्णा हरे गोविंद मुरारी भजन पर प्रस्तुति दी शिवम जाट अंकित प्रज्ञा सैनी आयुषी कुमावत ने कृष्ण सुदामा पर नाटक प्रस्तुत किया अंश यशवंत चंदेल आरोही दाहिमा मानवी कनक मेघवंशी ने शाम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप पर भजन प्रस्तुत किया गोरी खटीक ने बनवारी तेरी यारी ने दीवाना बना दिया पर नृत्य प्रस्तुत किया नेहा अर्पिता ने गोविंद चलो आओ गोपाल चले आओ भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया और कोमल गुर्जर ने थाली भरकर लाई रे खिचड़ो पर नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रमके समापन पर निर्णायक बृजराज शर्मा ने प्रथम स्थान गोरी,द्वितीय स्थान नेहा,अर्पिता और तृतीय स्थान कोमल गुर्जर को दिया। संस्थान निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया इस इस कार्यक्रम का संचालन मनीष खारोल के द्वारा किया गया ओर कार्यक्रम के दौरान मनोज कुमार वर्मा, बाबूलाल, शोभाग गुजर, भावना दवे, निधि शर्मा, चंद शर्मा, रेखा चौधरी, पूजा प्रजापत, दीपिका सैन, मंशा आदि ने सहयोग प्रदान किया तथा कार्यक्रम के अंत में श्री कृष्ण की आरती करके छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...