गुजरात के विधायक ने राजस्थान के पीपाड़ शहर में भाजपा की जीत के लिए दिया मंत्र।



पीपाड़ शहर @जागरूक जनता न्युज
रिपोर्ट :- मेहराम गहलोत

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय विधायक प्रवास योजना में बिलाड़ा विधानसभा के अंतर्गत गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दशावडा विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम भाई परमार ने कार्यक्रम की शुरुआत में
भारत माता, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर मंडल पीपाड़ शहर के स्थानीय हिंदू महासभा भवन, रामदेव वाटिका सुभाष कॉलोनी, बावड़ी दरवाजा सब्जी मंडी के पीछे सभी शक्ति केंद्र पर प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति सदस्य एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रवासी विधायक का पार्टी दुपट्टे से जोरदार स्वागत किया गया।
उसके पश्चात विधायक परमार ने “मेरा बुथ सबसे मजबूत” व बुथ विजय के सूत्र बताते हुए तथा वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलता व कांग्रेस विधायक द्वारा सरकारी कर्मचारियों के तबादले के एवज में भारी रकम की वसूली कर कमीशन खोरी,भ्रष्टाचार को शिष्टाचार का रूप दिया आम जन विकास कार्यों को लेकर त्रस्त है गांव व शहरों की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है अंत में विधायक परमार ने सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष व बूथ प्रभारी का भौतिक सत्यापन करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के निशान को विजय बनाने हेतु अपने आप को पार्टी के लिए समर्पित भाव से लगाने की भोलावन दी और
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता छोटे-छोटे कार्यक्रमों में लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराएं। इस दौरान पूर्व पालिक अध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छावाह, बिलाड़ा की पूर्व प्रधान सुमित्रा विश्नोई, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर भूतड़ा, विधानसभा विस्तारक धर्मवीर कीर, कार्यक्रम संयोजक रवि नैण, दुलीचंद सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी विधायक द्वारा बताई गई बातों को प्रमुखता से लेते हुए अपने समर्पित भाव से चुनावी कार्यों में जुड़ने का आह्वान किया इसी के साथ जिला मंत्री रमेश बिश्नोई व सदस्यता अभियान के विधानसभा सहसंयोजक व मंडल महामंत्री आदित्य कच्छावाह बताया की सदस्यता अभियान को प्रमुखता से लेते हुए प्रत्येक बूथ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य करें जिससे सदस्यता अभियान में पीपाड़ शहर संपूर्ण राजस्थान में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करें इस अवसर पर नगर महामंत्री एवं प्रवासी कार्यक्रम के सहसंयोजक मनोहर लाल सोनेल, प्रभाकर टाक शक्ति केंद्र प्रभारी पारसमल छिपा, सुगनाराम सैनी,मगराज पुरोहित, दिलखुश जीनगर,शक्ति केंद्र संयोजक कैलाश सेन,शांतिलाल कांकरिया, रामनिवास गहलोत,रामकिशोर टाक, शक्ति केंद्र सहसंयोजक सत्यनारायण सुथार,मनीष टाक,रामकिशोर कच्छावाह,अतुल कच्छावाह,बूथ अध्यक्ष पप्पू राम गहलोत,अक्षय जैन, राजूराम छिपा,गुरुबक्श खटीक, सोहनलाल लखारा,अब्दुल सत्तार तेली,बंसीलाल लखारा,चंपालाल खटीक,जितेंद्र प्रजापत,सुरेश टाक, धर्मेंद्र माली,प्रकाश टाक,अरविंद सोनेल,लक्ष्मण परिहार,सुखदेव सैनी, महेंद्र कच्छावा,सीताराम सोलंकी, उदाराम टाक,सुरेश चौहान,लूणाराम मारोठिया,जेठाराम मारोठिया,तेजाराम सांखला,दिनेश सोलंकी,हनुमान राम कच्छावा,भवानी सिंह कच्छावाह, जगदीश दवे,दयाराम सेल,रामकिशोर सैनी,बलदेव राम बिश्नोई,सी.पी मारोठिया,असलम छिपा,देवाराम जांगिड़,लीला जैन,सुरेंद्र टाक,गजेंद्र सिंह राजपुरोहित,महिपाल चौरडिया, भंवरलाल विश्नोई,भारमल चौधरी, गोपाल सोनी,जयनारायण जांगिड़, सुखराम देवड़ा,श्यामदास वैष्णव, बिहारीलाल जीनगर,धनराज सेन, भोमाराम चौहान,जेठाराम सांखला, कल्याण सिंह कच्छावाह,कल्याण राम टाक,नंदकिशोर छिपा,सलाम कुरेशी,असलम सिलावट,सतार खोखर,अब्दुल हमीद, खिवराज जीनगर,राजु ढोली,राजेंद्र सोनी,जवरीलाल मुथा,जवरीलाल प्रजापत,पूसाराम कच्छावा,महेश पारीक,हनुमान राम कच्छावाह,पंकज लखारा,राजपाल सांखला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय विधायक प्रवास योजना में

पीपाड़ शहर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा के कार्यकर्त्ता एवम जनसमूह।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...