जयपुर . सावन के शुभ महिने में तीज के त्यौहार से पूर्व गौड़ सनाढ्य फाउंडेशन द्वारा लहरिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया। फाउंडेशन की राष्ट्रीय महिला प्रभारी प्रिया गॉड ने बताया की इस अवसर पर महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा लहरिया में उपस्थित रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड के चेयरमैन अर्चना शर्मा जी, पुष्प लता आत्रेय जी, मधु जी,मंजू शर्मा जी, रहे। महिलाओं ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किये और प्रश्नोत्तरी में महिलाओं को गिफ्ट प्रदान किये गए । हमारी संस्कृति को बनाये रखने के लिए फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के आयोजन करवाये जाते हैं जिससे कामकाजी महिलाएं और घर को सम्भालने वाली महिलाएं जो अपने लिए समय नही निकाल पाती वो भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से इंजोय कर सकें।साथ ही गायक कलाकारों द्वारा अपनी गायन की प्रस्तुति दी
राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका जी ने बताया कि हम हमारे ग्रुप के साथ युवाओं को और समाज की अधिक से अधिक महिलाओं को जोडना चाहते हैं और समाज को नयी दिशा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर है। कार्यक्रम में बिंदिया शर्मा , अनिता भारद्वाज , बबीता जी, आशा जी, मनोरमा जी,कमलेश जी, उर्मिला जी, पूजा,सरिता जी, मालती जी, शिखा जी, सरिता जी, अदीती जी, करीना शर्मा, फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहें। प्रदेश प्रवक्ता मनोरमा शर्मा एवं जयपुर शहर हामंत्री पूजा शैलेंद्र शर्मा जी ने सभी आगन्तुकों को हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया।
.
.
.