कारगिल विजय दिवसः रक्षामंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। आज करगिल विजय दिवस के मौके पर पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है। लद्दाख के द्रास के मुख्य कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा उन्होंने वीडियो भी ट्वीट करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो कारगिल युद्ध से जुड़े ‘हट ऑफ रिमेंबरेंस’ संग्रहालय का दौरा किया। यह संग्रहालय कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाले वाले जवानों की याद में बना है।
पीएम मोदी ने ट्ववीट कर लिखा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
साथ ही लद्दाख में कारगिल विजय दिवस पर चार MIG-29 विमानों ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक के ऊपर से उड़ान भरी। 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इधर लखनऊ में कारगिल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पहुंचकर प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।