आगामी 23 अक्टूबर को पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 100वीं जयंती को भाजपा मना रही जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में
जयपुर। सीकर के खाचरियावास में पूर्व उप राष्ट्रपति व राजस्थान के पूर्व सीएम भैरोसिंह शेखावत के जन्म शताब्दी वर्ष के तहत विशाल स्मृति जनसभा का आयोजन किया गया। स्मृति सभा में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां और सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सहित अन्य सांसद एंव विधायकों ने संबोधित किया। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत को पुष्पांजली अर्पित करने के बाद उनके राजनैतिक और सामाजिक जीवन से जुडे विभिन्न विषयों पर आमजन को संबोधित किया।
केंद्रीय सडक एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भैरोसिंह शेखावत जी ने अत्योंदय विचार के तहत समाज कारण, सेवा कारण,राष्ट्र कारण और विकास कारण की राजनीति की थी। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की अत्योंदय विचारधारा को आगे बढाने में जनसंघ के समय से भैरोसिंह शेखावत जी के जुडाव और समर्पण के बारे में समझाते हुए उन्होने मौजूदा राजनेताओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
नितिन गडकरी ने कहा कि भैरोसिंह शेखावत जी की सबसे विशिष्ट योजना काम के बदले अनाज देने वाली थी, जिसकी उसकी वर्ल्ड बैंक ने भी तारीफ की थी। इसके अलावा उन्होने महाराष्ट्र के लातूर में किसान आत्महत्या की पीडा को याद करते हुए फार्मर प्रोडयूसर कंपनी नाम के एक उपक्रम शिलान्यास मौके पर भैरोसिंह शेखावत की उपस्थिती का जिक्र भी किया।
भाजपा की विचारधारा राजनीति नहीं सेवा नीति है, सेवा करने से वोट मिलते है वोट के लिए जनता की सेवा करनी होती है, केवल राजनीति से वोट नहीं मिलते उन्होने कहा कि भाजपा का उद्धेश्य राज बदलना नहीं है अपितु समाज को बदलना है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने स्मृति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भैरोसिंह शेखावत जी राजनीती के अजातशत्रु थे। उन्होने भैरोसिंह शेखावत के राजनीति को ‘‘काजल की कोठरी‘‘ वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वे एैसे व्यक्तित्व थे, जिन्होने ंआजीवन निष्कलंक और शुचिता की राजनीति की थी। गौरा बादल स्टेडियम के एक कार्यक्रम में सुंदर सिंह भंडारी के साथ तांगा चलाकर आमजन तक कार्यक्रम की सूचना पहुंचाने के ढंग की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा इसलिए मजबूत संगठन बना है जहां आम कार्यकर्ता और पदाधिकारी में काम के संबध में कोई फर्क नहीं होता।
नंेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खाचरियावास की धरती विचार की धरती है। इस धरती ने भैरोसिंह शेखावत जैसे नेता पैदा किए हैं। स्वंय राजनैतिक जीवन से जोडते हुए उन्होने कहा कि भैरोसिंह शेखावत अपने आप में एक संस्थान और विश्वविद्यालय थे जहां से सीखकर हम जैसे काफी नेता तैयार हुए हैं। वह भैरोसिंह शेखावत जिन्होने प्रदेश में सबसे पहले किसानों का दस हजार रूपए का कर्जा माफ किया था। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भैरोसिंह शेखावत जी के कार्यकाल को याद कर जब गहलोत सरकार की ओर देखता हूं तब मन दुखी होता है कि कर्ज माफी के नाम पर जनता से कैसे छलावा करती है। बिजली बिल माफ करने की अफवाह फैलाकर फ्यूल सरचार्ज बढाकर आमजन पर दोगुना भार डालने का काम किया है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत को याद करते हुए कहा कि मुझे भाजपा परिवार से जोडने और राजनीति में स्थापित करने वाले भैरोसिंह शेखावत ही थे। उन्होने अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भैरोसिंह जी जब बीमार थे, और अमेरिका में इलाज करवा रहे थे एैसी गंभीर परिस्थिति में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा जयपुर में उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन कांग्रेस अपने मंसूबो में विफल रही।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, घनश्याम तिवाडी,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी,राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड, सांसद दीया कुमारी, मनोज राजौरिया, जसकौर मीणा, नरपत सिंह राजवी सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया।