वाह ईशान: किशन ने ठोका वनडे का सबसे तेज दोहरा शतक, कमाल कर दिया

Ishan Kishan Double century: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर कमाल कर दिया।

चटगांव: बाएं हाथ के ओपनर ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रच दिया। आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा। यह कमाल करने वाले वह दुनिया के सातवें तो भारत के चौथे बल्लेबाज बने हैं। एक बार सेट होने के बाद ईशान खतरनाक होते चले गए। मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। ऐसा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं बचा, जिसकी धुनाई नहीं हुई। 50 गेंद में अर्धशतक, 85 गेंद में शतक, 103 गेंद में 150 का आंकड़ा पूरा करने के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने 126 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की। ईशान 131 गेंद में 210 रन बनाकर आउट हुए।

24 चौके और 10 छक्के
210 रन की इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने सिर्फ चौके-छक्के से ही 156 रन जुटाए। इस दौरान ईशान किशन एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ते गए। उनके नाम सबसे कम गेंदों में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इतना ही नहीं 24 साल के ईशान अब सबसे युवा डबल सेंचुरियन भी हो गए। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में मीरपुर के मैदान पर 175 रन बनाए थे।

4 साल बाद आई डबल सेंचुरी
ईशान किशन से पहले रोहित शर्मा सबसे ज्यादा तीन बार वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक बना चुके हैं। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, मार्टिन गप्टिल और फखर जमान के नाम भी वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी हैं। सबसे पहले क्रिकेट के भगवान कहलाए जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में यह चमत्कार किया था। वीरेंद्र सहवाग दूसरे, रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आते हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में आखिरी डबल सेंचुरी 2018 में आई थी, जब पाकिस्तान के फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 210 रन बनाए थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...