महाकाल का जब आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं’-मोदी

उज्जैन ‡ PM Modi Mahakal Lok Launch Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन कर दिया है। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकाल लोक सबसे अलौकिक है। शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है। अविस्मरणीय है, अविश्वसनीय है। इससे पहले पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री संध्या आरती में भी शामिल हुए। पीएम मोदी के दौरे को लेकर महाकाल मंदिर में आम भक्तों की एंट्री रोक दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही उज्जैन पहुंचे थे, वहां उन्होंने कई मंदिरों में पूजा की। 14 अक्टूबर से महाकाल लोक आमलोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

हमारे शास्त्रों में एक वाक्य है- शिवम् ज्ञानम्… बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में एक वाक्य है- शिवम् ज्ञानम्। इसका अर्थ है शिव ही ज्ञान है और ज्ञान ही शिव है। शिव के दर्शन में ही ब्रह्मांड का सर्वोच्च दर्शन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार चार धाम प्रोजेक्ट के जरिए, हमारे चारों धाम रोड से जुड़ने जो रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार करतारपुर साहिब खुला है।

‘उज्जैन वो नगर है, जहां भगवान कृष्ण ने भी आकर शिक्षा ग्रहण की थी’
पीएम मोदी ने कहा कि उज्जैन वो नगर है, जो हमारी पवित्र सात पुरियों में से एक गिना जाता है। ये वो नगर है, जहां भगवान कृष्ण ने भी आकर शिक्षा ग्रहण की थी। उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का वो प्रताप देखा है, जिसने भारत के नए स्वर्णकाल की शुरुआत की थी।

एम मोदी ने किया अयोध्या के श्रीराम मंदिर का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गर्व जैसे पंच प्राण का आह्वान किया है। इसलिए आज अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है। काशी में विश्वनाथ धाम भारत की संस्कृति का गौरव बढ़ा रहा है। सोमनाथ में विकास के कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उत्तराखंड में बाबा केदार के आशीर्वाद से केदारनाथ, बद्रीनाथ तीर्थ क्षेत्र में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं।

‘महाकाल का जब आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं’
पीएम मोदी ने कहा कि किसी राष्ट्र का सांस्कृतिक वैभव इतना विशाल तभी होता है, जब उसकी सफलता का परचम, विश्व पटल पर लहरा रहा होता है। सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए ये जरूरी है कि राष्ट्र अपने सांस्कृतिक उत्कर्ष को छुए, अपनी पहचान के साथ गौरव से सिर उठाकर खड़ा हो। हमारी तपस्या और आस्था से जब महाकाल प्रसन्न होते हैं तो उनके आशीर्वाद से ही ऐसे ही भव्य स्वरुप का निर्माण होता है। और महाकाल का जब आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं।

उज्जैन के छण-छण में, पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है- PM
पीएम मोदी ने कहा कि ‘शिवं ज्ञानं’ यानी शिव ही ज्ञान है और ज्ञान ही शिव है। उज्जैन ने हजारों वर्षों तक भारत की संपन्नता और समृद्धि का, ज्ञान और गरिमा का और साहित्य का नेतृत्व किया है। उज्जैन के छण-छण में, पल-पल में इतिहास सिमटा हुआ है। कण-कण में आध्यात्म समाया हुआ है और कोने-कोने में ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है।

‘जय महाकाल’ के साथ उज्जैन में पीएम मोदी ने शुरू किया संबोधन
‘जय महाकाल’ के साथ उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन की ये ऊर्जा, ये उत्साह, अवंतिका की ये आभा, ये अद्भुतता, ये आनंद, महाकाल की ये महिमा, ये महात्म्या, ‘महाकाल लोक’ में लौकिक कुछ भी नहीं है। जब देश का भौगोलिक स्वरूप आज से अलग रहा होगा तब से ये माना जाता है कि उज्जैन भारत के केंद्र में हैं।

‘महाकाल लोक’ सबसे अलौकिक… पीएम मोदी ने की शिवराज सरकार की तारीफ
उज्जैन में महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है। सब कुछ अलौकिक है, असाधारण है। अविस्मरणीय है, अविश्वसनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शिवराज सरकार की तारीफ।

लगभग 850 करोड़ की लागत से बना ‘महाकाल लोक’ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित किया, श्री महाकाल लोक प्रोजेक्ट का पहला चरण श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं देने में मदद करेगा, महाकाल मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को यादगार बनाने में सहायता प्रदान करेगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download

तू-तू, मैं-मैं के बीच ‘लड़ना है तो बाहर आ जा’, BAP विधायक ने बीजेपी सांसद को धमकाया….

बांसवाड़ा में बैठक के दौरान बीएपी सांसद राजकुमार रोत...