जानकारी के मुताबिक अगले 5 साल में एयर इंडिया बाजार हिस्सेदारी को 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ाएगी। यह लक्ष्य Vihaan.AI योजना के तहत पूरा किया जाएगा। इस योजना के तहत एयरलाइन व्यापक परिवर्तन पर जोर देगी।
नई दिल्ली। टाटा समूह की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया डोमेस्टिक मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाने के मूड में है। एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 5 साल में कंपनी बाजार हिस्सेदारी को 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ाएगी। यह लक्ष्य Vihaan.AI योजना के तहत पूरा किया जाएगा। इस योजना के तहत एयरलाइन व्यापक परिवर्तन पर जोर देगी।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा- Vihaan.AI के लिए एयर इंडिया ने एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है, जो अपने नेटवर्क और बेड़े दोनों को विकसित करने के लिए है। इसके अलावा ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। वहीं, परफॉर्मेंस में सुधार करने आदि पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
ग्राहकों के बीच मजबूत करनी है छवि: एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने Vihaan.AI योजना पर कहा, “यह एयर इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक परिवर्तन की शुरुआत है। हम एक नए उद्देश्य के साथ नए एयर इंडिया की नींव रख रहे हैं। Vihaan.AI एयर इंडिया को एक बार विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए हमारी परिवर्तन योजना है।”
कैंपबेल ने आगे कहा कि परिवर्तन पहले ही शुरू हो चुका है। मसलन- केबिनों के नवीनीकरण, कंफर्ट सीट और इन-फ्लाइट मनोरंजन प्रणालियों जैसे क्षेत्रों में पहले से ही कई पहल चल रही हैं। इसको आगे और निखारना है और ग्राहकों के बीच अपनी एक मजबूत छवि बनानी है।
एयरक्राफ्ट ऑर्डर करेगी कंपनी: एयरलाइन जल्द ही 200 नैरो-बॉडी A320 Neo जेट और वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट के लिए ऑर्डर दे सकती है। इनकी आपूर्ति अगले वित्त वर्ष की शुरुआत तक होने की संभावना है। एयर इंडिया ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें 5 चौड़ी बॉडी वाले बोइंग विमान शामिल हैं।