बीकानेर@जागरूक जनता। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रथम डॉ. सीमा विश्नोई के नेतृत्व में बुधवार दिनांक 31.08.22 को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत चुरू-सादुलपुर -रेवाड़ी को बेस रख कर मंडल के बीकानेर-रेवाड़ी रेलमार्ग पर विभिन्न ट्रेनों एवम स्टेशनों पर किए गए चेकिंग में कुल 294 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 92,830/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ हनुमानगढ़, सिरसा और भिवानी के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 15 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा। सितंबर माह में विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
15 अधिकारियों के दल ने आकस्मिक चेकिंग अभियान में वसूले हजारों रुपए
Date: