12 वीं यूथ एवं 43 वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू
बीकानेर@जागरूक जनता । रंगाज फिजीकल इंस्टीट्यूट एवं जिला भारोत्तोलन संगम के संयुक्त तत्वावधान में 12 वीं यूथ एवं 43 वीं जूनियर राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्करणा भवन परिसर में हुआ। संगम के जिलाध्यक्ष बजरंग सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रामीण मरुधरा बैंक के रीजनल मैनेजर आशुतोष कुमार ने कहा कि भारोतोलन जैसे खेलों में किशोर-किशोरियां रुचि के साथ भाग लेती हैं तो न केवल वे अपना शारीरिक सौष्ठव बनाती हैं, बल्कि अपनी मांसपेशियों को मजबूत करते हुए स्वयं के साथ समाज व राष्ट्र को भी मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि रोटेरियन राजेश चूरा ने कहा कि बीकानेर शहर खेलों व खेल आयोजनों का प्रमुख शहर है। यहां पर अनेक अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वेट व पॉवर लिफ्टर तैयार हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य भारोत्तोलन संघ के श्रीरतन शर्मा ने कहा कि राज्य से 150 से अधिक यूथ व जूनियर वेट लिफ्टर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई राज्य के कीर्तिमान स्थापित होंगे। समारोह में अतिथियों ने प्रो. आरके रंगा के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों का स्वागत रंगाज फिजीकल इंस्टीट्यूट के सचिव मंगलचन्द रंगा व शिवरतन ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। वही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन वेट लिफ्टिंग सैट पर लगे रिबन को काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर बीकानेर के कई वरिष्ठ खिलाड़ी गुरुबालक ओझा, विक्रम सिंह चौहान, विष्णुदत्त रंगा, सागर पुरोहित, बलराम सुथार उपस्थिति थे। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित जिला वेटलिफ्टिंग संगम के सचिव नवरतन रंगा ने किया ।
*****सब जूनियर****
49 किलो
1.रूपेश सेन 2.सुमित कुमार 3.दिवेश शर्मा
55 किलो
1 दीपक यादव 2.अजय
3 जयपाल सिंह
61 किलो
1 विजय सोनी
2 अभिषेक रॉय
3 माजिद अली
****जूनियर****
55 किलो
1रूपेश सेन
2दीपक
3 जयपाल सिंह
61 किलो
1 सुनील कुमार सैनी
2 विजय सोनी
3 अभिषेक रॉय