छात्रसंघ चुनाव परिणाम: बीकानेर में उड़ रहे गुलाल,ढोल थापों पर थिरक रहे छात्र-छात्राएं, इन कोलेजो में इन्होने हासिल की जीत…
बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गये है । जीते हुए प्रत्याशियो के समर्थक गुलाल से सने नजर आ रहे है, वंही ढोल नगाड़ो की थाप पर छात्र छात्राएं अपने प्रत्याशी की जीत पर ख़ुशी का इजहार कर रहे है । वंही डूंगर महाविद्यालय में कड़ी टक्कर चल रही है, यंहा पुलिस का भारी जाब्ता तैनात है । महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में एबीवीपी ने जीत हासिल की है। एबीवीपी के महासचिव पद पर योगेश हर्ष ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष पद पर लोकेंद्र सिंह ने भवानी सिंह तंवर को हराया। महासचिव पद पर दीपक हर्ष ने जीत दर्ज की है।
महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में एबीवीपी आगे
MGSU में अध्यक्ष पद पर लोकेंद्र ने 275, भवानी सिंह ने 259, भैराराम जाखड़ा 51 वोट लिए, जबकि पांच नोटा रहे। उपाध्यक्ष पद पर दीपिका शर्मा ने 332 वोट लेकर जीत दर्ज की। इस पद पर भरत गौड ने 243 वोट लिए। महासचिव पद पर योगेश हर्ष ने विजयपाल चौधरी को हराया। योगेश को 339 वोट मिले जबकि विजयपाल को 218 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर वर्षा सेन ने 352 वोट लेकर जीत दर्ज की। इस पद पर कुलदीप सोनी को 201 वोट मिले।
एमएस कॉलेज में NSUI का परचम
महारानी सुर्दशन कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर कु. निरमा मेघवाल विजयी रहीं, जिन्हें 952 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कु. रचना को 222 मत प्राप्त हुए तथा 730 मतों से विजयी रही। उपाध्यक्ष पद पर रविना जाट विजयी रहीं, जिन्हें 861 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंजना सारस्वत को 280 मत प्राप्त हुए तथा 581 मतों से विजयी रही। महासचिव पद पर लक्ष्मी पारीक विजयी रहीं। जिन्हें 943 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी वर्षा पुरोहित को 259 मत मिले। वो 684 मतों से विजयी रही। संयुक्त सचिव पद पर रितु गहलोत विजयी रहीं, जिन्हें 1049 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ज्योति चांवरिया को 286 मत प्राप्त हुए तथा 763 मतों से विजयी रही।
नेहरु शारदा पीठ में कृतिका अध्यक्ष बनी
पहला परिणाम नेहरु शारदा पीठ कॉलेज से आया है, जहां अध्यक्ष पद पर कृतिका पारीक ने यश देरासरी को दस वोट से हराकर जीत हासिल की है। यहां उपाध्यक्ष पद पर जयकिशन जोशी जीते हैं। वहीं जैन गर्ल्स कॉलेज में निशा सोनी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय उम्मीदवार निशा ने 28 वोट से जीत दर्ज की है। यहां उपाध्यक्ष पद पर वंशिका बोथरा ने जीत हासिल की। वंशिका एबीवीपी के बैनर पर चुनाव लड़ी।
जैन पीजी कॉलेज में बिजेश बने अध्यक्ष
जैन पीजी कॉलेज में बिजेश बिश्नोई ने 63 मतों से जीत हासिल की। यहां आशीष परिहार को हराया। उपाध्यक्ष पद पर दीपक आचार्य ने रवि माली को 92 वोट से हराया। महासचिव हिमांशु अग्रवाल बने उसने दीक्षित बोथरा को 83 मतों से हराया। संयुक्त सचिव आनन्द मारु बने, जिसने में गौरव यादव को 73 मतों से हराया।
जैन गर्ल्स में अध्यक्ष को छोड़ ABVP की जीत
जैन गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी को अध्यक्ष पद पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि शेष सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीत गए। यहां एबीवीपी की पल्लवी कच्छावा को निर्दलीय निशा सोनी ने 28 वोट से हराया दिया। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी सफल रही। यहां वंशिका बोथरा ने रिंकू आचार्य को हराया। महासचिव पद पर एबीवीपी की गार्गी सोलंकी ने निर्दलीय कलावती सोनी को हराया। संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की कोमल राठौड़ ने मोनिका कंवर को हराया।
लूणकरनसर गर्वंमेंट कॉलेज में हंसराज अध्यक्ष
लूणकरनसर के सरकारी कॉलेज में हंसराज ने अध्यक्ष पद जीता। हंसराज ने 310 वोट लिए, जबकि राजाराम ने 97 अंक लिए। दूसरे नंबर पर माया ने 165 वोट लिए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर ताराचंद ने 170 वोट लेकर जीत दर्ज की जबकि प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार ने 130 और सोनू ने 66 वोट लिए। महासचिव पद पर रमेश सुथार 357 वोट लेकर जीता, इस पद पर आरीज खान ने 160 वोट लिए।
डूंगर कॉलेज का इंतजार कायम
डूंगर कॉलेज में नौ हजार से ज्यादा वोट हैं, लेकिन यहां पचास फीसदी मतदान भी नहीं हुआ। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। एनएसयूआई के हरीराम गोदारा को अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। वहीं एबीवीपी यहां एकजुट होकर चुनाव लड़ी है। एसएफआई और इनसो ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।