बीकानेर अनाज मण्डी में लम्पी ग्रस्त गौवंश के लिए निरन्तर निःशुल्क काढ़ा वितरण जारी
बीकानेर@जागरूक जनता। गौवंश को लम्पी महामारी के दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व गौवंश को बचाने के लिए श्रीगंगानगर रोड़ नई अनाज मण्डी कृषक विश्राम ग्रह परिसर में लम्पी ग्रस्त गौवंश को बचाने के लिए निःशुल्क काढ़ा वितरण का कार्य शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा । शुक्रवार को लम्पी ग्रस्त गौवंश के लिए लगभग 850 लिटर काढ़ा तैयार किया ।
श्री बीकानेर कच्ची आइत व्यापार संघ व मंडी परिवार इस महामारी से गौवंश को बचाने में पुरे उत्साह व जोस के साथ सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक लगा रहता है । गौ प्रेमी व अध्यक्ष जगदीशप्रसाद पेड़ीवाल, गौ भक्त सिताराम जाखड़, संक्षरक व पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया, डायरेक्टर जगदीश लेघा, रामलाल बेनीवाल, किशोर बन्ना, मामराज भादू, दीनदयाल दलाल, भुवनेश स्वामी, हंसराज सारस्वत, लाला महाराज, पप्पूराम बिश्नोई, श्रीराम हर्षा महाराज, मदन सारस्वत, जयनारायण भादू , घिंटाला , बजरंगलाल नाई, जेठाराम,श्रवण नेण, राजू , ईत्यादि लोगों ने लम्पी ग्रस्त गौवंश के लिए काढ़ा तैयार करने के लिए बढ़ – चढ़कर भाग लिया ।