छात्रसंघ चुनाव : एक दिन पहले उड़ी खूब धज्जियां, वोटरों को लुभाने देर रात तक चलते रहे लड़कियों के डांस

छात्रसंघ चुनाव : एक दिन पहले उड़ी खूब धज्जियां, वोटरों को लुभाने देर रात तक चलते रहे लड़कियों के डांस

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर में छात्रसंघ चुनाव से एक दिन पहले सारे नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी गई। यहां जस्सूसर गेट स्थित एक मैरिज हॉल में वोटरों को लुभाने के लिए नाच गाने का कार्यक्रम रखा गया। जहां लड़कियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मैरिज हॉल में शहर के बीजेएस रामपुरिया कॉलेज के एक उम्मीदवार कार्तिक नारायण जोशी ने छात्रों को पार्टी दी बताते है।

देर रात तक फिल्मी संगीत की धुनों पर लड़कियां ठुमके लगा रही थी। डीजे की तेज धुन से आसपास के लोग परेशान हुए बताते है। सूत्रों के अनुसार बीकानेर में इसके अलावा कई और उम्मीदवारों के यंहा बाड़ेबंदी में रंगीन ठुमके लगाए जा रहे थे। लिंगदोह समिति के रूल हवा में उड़ते नजर आए। इन सबके ऊपर नजर होते हुए भी प्रशासन भी मूक दर्शक बना रहा।

बड़ा सवाल है कि आखिर छात्र संगठन किस दिशा की ओर अपने कदम बढ़ा रहे है। चुनावी दंगल में अपनी जीत पक्की करने के लिए उम्मीदवारों ने अपनी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है, तो कइयों ने अपने वोटरों को लुभावने के लिए रंगीन ओर हसीन राते मंच पर वोटरों को दिखाई है।

ये है लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें
लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की अनदेखी की जा रही है। छात्रनेता और समर्थक वाहनों का धड़ल्ले से उपयाेग कर रहे हैं। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कॉलेज कैंपस में तय जगहों पर हाथ से लिखी सामग्री लगाने के निर्देश हैं। इसके बावजूद प्रत्याशी प्रिंटेड सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 
लिंगदोह समिति के अनुसार चुनाव में प्रति उम्मीदवार 5000 रुपए के खर्च की अनुमति है। लेकिन, छात्रसंघ प्रत्याशी लगभग पांच लाख रुपए खर्च करते हैं है। एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने चुनावी खर्च की हकीकत बताते हुए कहा कि अब चुनावों में पांच लाख रुपए से अधिक खर्च होते हैं।

इनमें इलेक्शन से एक दिन पहले खाने पर एक लाख रुपए, चुनाव के दिन वाहनों पर करीब एक लाख, 10 दिन तक कार्यालय का खर्च करीब डेढ़ लाख रुपए, 50 हजार रुपए पोस्टर सहित प्रचार सामग्री, 20 हजार रुपए नामांकन खर्च, 20 हजार रुपए चुनावी मैसेज और व्हाट्सएप, 50 हजार रुपए कन्वेसिंग के लिए पेट्रोल एवं डीजल खर्च, 10 दिन तक कार्यालय में चाय-नाश्ता के अलावा 15 हजार रुपए चुनाव से एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर खर्च होते हैं। 
 
लिंगदोह कमेटी के अनुसार पांच हजार रुपए से अधिक की राशि खर्च करने पर उस उम्मीदवार का चयन रद्द किए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया में राजनीतिक दलों से रुपयों की आवक को रोकने के लिए उम्मीदवारों पर छात्र निकाय के अतिरिक्त अन्य किसी स्रोत से कोई धनराशि लेना प्रतिबंधित है।  

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...

वंदे मातरम् स्वाधीनता की सामूहिक चेतना का प्रभावी प्रतीक- देवनानी

राजस्थान विधान सभा में "वंदे मातरम् दीर्घा" का उद्घाटन देवनानी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 November 2025

Jagruk Janta 26 Nov 2025Download