जयपुर। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) जयपुर की टीम ने गुरुवार को हनुमानगढ़ जिले में एक रोडवेज परिचालक को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह घूस करीब पांच लाख रुपये के एरियर का भुगतान करने के लिए डिपो मैनेजर के नाम पर मांगी गई थी। अब एसीबी की टीम इस मामले में हनुमानगढ़ रोडवेज डिपो के मैनेजर की भूमिका की भी जांच कर रही है।
दरअसल, जिला रोडवेज डिपो के एक परिचालक ने जयपुर एसीबी के शिकायत दी थी। अपनी शिकायत में उसने कहा था कि डिपो बस का एक परिचालक विजय छाबड़ा करीब पांच लाख रुपये के एरियर का भुगतान करवाने के लिए में डिपो मैनेजर के नाम से 40 हजार की घूस मांग रहा है। एसीबी ने मामले की जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद जयपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
परिवादी ने गुरुवार दोपहर को हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टैंड पर परिचालक विजय छाबड़ा को रिश्वत के 40 हजार रुपये दिए। इस दौरान वहां बैठी एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसीबी की टीम आरोपी को जिला कलक्ट्रेट के पास स्थित एसीबी चौकी में ले गई और कागजी कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी से डिपो मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की गई। बता दें कि एरियर का भुगतान डिपो मैनेजर ही करवाता है। ऐसे में उसकी भूमिका भी संदिग्ध है। इसीबी के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।