चोमू। यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत मोरीजा, लोहरवाड़ा व उदयपुरिया के ग्राम पंचायत भवन व अटल सेवा केंद्र में प्रोढ शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मोरीजा सरपंच मंगल चंद सैनी, लोहरवाड़ा सरपंच मनोहर लाल सरावता, उदयपुरिया सरपंच मुकेश कुमार मीणा, लोहरवाड़ा उपसरपंच गिरधारी लाल यादव, पूर्व सरपंच कमल सिंह नाथावत, यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो डा बिस्वजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार शर्मा व यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट उप निदेशक व कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। अग्रवाल ने बताया की प्रत्येक ग्राम पंचायत से लगभग 45 से 50 महिलाओ और तीनो ग्राम पंचायतों में लगभग 150 महिलाओ ने शिरकत की।
यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो डा बिस्वजॉय चटर्जी व रजिस्ट्रार प्रो शर्मा ने महिलाओ को प्रौढ़ शिक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई साथ साथ ही एक अशिक्षित व्यक्ति को प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से शिक्षित होने के बाद समाज के स्तर पर, परिवार के स्तर पर मिलने वाले सम्मान को लेकर कहा की “शिक्षा जीवन की राह चलाने वाली नहीं बल्कि शिक्षा खुद एक जीवन है” और कहा की शिक्षित व्यक्ति को समाज में हर जगह सम्मान मिलता है अतः व्यक्ति को जरूरी अवस्यकताओं की पूरा करने जितनी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। यूनिवर्सिटी व रोटरी क्लब के सहयोग से महिलाओ को पाठ्य सामग्री जेसे किताबे, स्लेट व स्टेशनरी किट वितरित किए गए। प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम को लेकर महिलाएं काफी उत्सुक नजर आयी और उन्होंने आस्वत किया की वो प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम में शिक्षा पाकर समाज व परिवार को अग्रसर करने के लिए कटिबद्ध रहेगी।
कार्यक्रम में राजलक्ष्मी प्रजापत, रेखा चौहान, निकिता शर्मा व यूनिवर्सिटी के नंदकिशोर, राजेंद्र, सुमेर, जय, आकाश के साथ साथ विद्यार्थीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारें हुए सभी अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृतचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रो चटर्जी कहा की यूईएम यूनिवर्सिटी हर कदम आपके साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी।