जयपुर @ jagruk janta। रावत पब्लिक स्कूल ,प्रताप नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निर्मला ऑडिटोरियम में विशाल कार्यक्रम “नंद के आनंद भयो” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रूप में श्री सिद्ध स्वरूप दास को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में Montessori से कक्षा 2 तक के 200 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ श्रृंगार कृष्णा,श्रेष्ठ श्रृंगार राधा कांटेस्ट के लिए विजेताओं का चयन किया गया।
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।कार्यक्रम में कृष्ण संकीर्तन में प्राइमरी कक्षाओं के सभी 700 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप बांसुरी एवम चॉकलेट वितरित की गई। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने विद्यार्थियों के इस बड़ी संख्या में पार्टिसिपेशन के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया एवम कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शिक्षकों को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष ऑनलाइन भी बेस्ट राधा बेस्ट कृष्ण कांटेस्ट आयोजित किया गया है जिसमे विजेताओं का चयन फेस बुक पर मिलने वाली अधिकतम लाइक से किया जाएगा।
.
.