Jagruk Janta
Vishwasniya Hindi Akhbaar

Company

राजू श्रीवास्तव की हालत फिर गंभीर

ब्रेन के एक हिस्से में सूजन, बार-बार दौरे पड़ रहे, कैलाश खेर के सुझाव पर महामृत्युंजय का जाप शुरू

कानपुर। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत एक बार फिर गंभीर हो गई है। बुधवार की देर रात से उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे हैं। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया, ”दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है। डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है।” परिवार के लोग और कई रिश्तेदार दिल्ली AIIMS पहुंचे हैं। उधर, राजू श्रीवास्तव के लिए दवा के साथ अब दुआओं का भी सहारा लिया जा रहा है। काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो रहा है।

सिंगर कैलाश खेर ने दिया था 21 संतों से जाप का सुझाव
10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था। इसके बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। मगर वे अभी तक होश में नहीं आए हैं। 4 दिन पहले सिंगर कैलाश खेर ने भी राजू श्रीवास्तव के लिए 21 संतों से मृत्युंजय जाप कराने के लिए कहा था। परिवार अब धार्मिक आस्थाओं के साथ राजू की अच्छी सेहत के लिए प्रयास कर रहा है।

अकाल मृत्यु से बचाता है महामृत्युंजय मंत्र
पुजारी धर्मेंद्र कृष्णा के अनुसार,”महामृत्युंजय मंत्र के जाप से शिव की कृपा मिलती है। इस मंत्र का जाप अकाल मृत्यु से बचाता है। अमिताभ बच्चन की सेहत के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में मृत्युंजय जाप किया गया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी उज्जैन में हाल ही में मृत्युंजय जप करवाया गया था।”

बुधवार की शाम तक सेहत में दिख रहा था सुधार
सीपी श्रीवास्तव के मुताबिक, राजू को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था। बुधवार की शाम उन्हें राहत मिली थी। राजू की आंखों की पुतली और गले में कुछ हरकत दिखने लगी थी। आंख के रेटिना के मूवमेंट को डॉक्टर्स अच्छा संकेत मान रहे थे। राजू को रविवार तक 20%ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मंगलवार को इसको 10% और कम कर दिया गया। यानी, उनकी बॉडी को सिर्फ 10% ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही थी। डॉक्टरों का कहना था कि एक-दो दिन में वेंटिलेटर हटा दिया जाएगा। उन्हें नली से दूध भी दिया जा रहा था, लेकिन एक बार फिर हालत बिगड़ने से परिजन में चिंता बढ़ गई है।

बिग बी ने राजू के लिए भेजा संदेश
अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने राजू श्रीवास्तव को खास ऑडियो संदेश भेजा था। इसमें अमिताभ कह रहे हैं- राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहा।” राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी।

देशभर से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं लोग
राजू के बड़े भाई ने बताया- “राजू के फेंस उनसे मिलने के लिए AIIMS पहुंच रहे हैं। किसी भी तरह का संक्रमण न फैले, इसलिए परिजन की सहमति पर ICU में सभी की एंट्री रोक दी गई है। लोग परिजनों से मिलकर राजू का हालचाल ले रहे हैं। उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related