घोर आश्चर्य: सात माह पहले जिस दुकान से उड़ाया लाखो का माल,अब फिर से बोला धावा, असफल हुए तो पास के घर मे घुसे..

घोर आश्चर्य: सात माह पहले जिस दुकान से उड़ाया लाखो का माल,अब फिर से बोला धावा, असफल हुए तो पास के घर मे घुसे..

बीकानेर@जागरूक जनता। गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में देर रात्रि शातिर चोरों ने धावा बोला लेकिन गनीमत रही दुकान के ताले नही टूटे। मजे की बात यह है कि इसी ज्वेलरी शोरूम में सात महीने पहले चोरी की वारदात हुई थी, जिसमे चोर पांच किलो चांदी और पच्चीस ग्राम सोना उड़ा चुके थे। अब एक बार फिर चोर जब देर रात को इस दुकान में ताला तोड़ने में असफल हुए तो उन्होंने पास ही स्थित एक रिहायशी मकान पर हाथ साफ कर लिया। करीब एक-दो घंटे चोर बेखौफ इस एरिया में काम करते रहे लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं, उसी आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल,गंगाशहर में कान्हा ज्वैलर्स की दुकान पर चोरों ने 18 दिसम्बर 2021 की रात सैंधमारी की थी। तब भी सोना और चांदी चोरी हुए थे। इस बार दुकान मालिक रामकिशन सोनी ने मजबूत ताले लगाए थे जो काफी देर मशक्कत के बाद भी नहीं टूटे। इस पर चोर ने पास ही स्थित जगराम गोदारा के मकान पर हाथ साफ कर लिए। यहां चोरी हुए सामान की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। जगराम के घर से पच्चीस हजार रुपए नगद और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी तोड़ने का प्रयास

चोरों ने कान्हा ज्वैलर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास किया। एक कैमरे को तोड़ने की कोशिश दूसरे कैमरे में कैद हो गई। हालांकि चोर कैमरे को तोड़ नहीं सका। इसके बाद कान्हा ज्वैलर्स के ताले तोड़ने के लिए लोहे के एक सरिये का उपयोग किया। सरिये को ताले के बीच में डालकर काफी देर मोड़ा लेकिन मजबूत ताला टूटा नहीं। काफी देर कोशिश के बाद उन्होंने पास ही स्थित जगराम गोदारा के घर पर सेंधमारी की।

नाम मात्र बरामदगी

इसी शॉप पर दिसम्बर में पांच किलो चांदी और पच्चीस ग्राम सोना चोरी हुआ था। इसमें पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया लेकिन बरामदगी नाम मात्र हो सकी। चोरों से महज आधा किलो चांदी मिली, जबकि शेष साढ़े चार किलो चांदी और पच्चीस ग्राम सोना अब तक बरामद नहीं हो सका।

गश्त बढ़ाने की जरूरत

क्षेत्र के युवा अधिवक्ता अनिल सोनी का कहना है कि गंगाशहर में चोरियों की लगातार बढ़ती घटनाओं के बीच गश्त बढ़ाने की जरूरत है। चोर देर रात अपने काम को अंजाम देते हैं, तब पुलिस गश्त पर होती है लेकिन हाथों हाथ पकड़े नहीं जाते

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...