काली रात में बैंक के खजाने को चुना लगाने वाले आरोपियों तक पहुंचे एसपी प्रीति की टीम के हाथ
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के नोखा थाना क्षेत्र की बैंक में हुई चोरी की घटना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र चौबीस घण्टे में ही राजफाश कर दिया है, जिसमे पुलिस टीम ने इस चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों में से एक बालक को दस्तयाब कर लिया है, वंही दो अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है । नोखा थानाधिकारी अरविन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार तीन मार्च को पंजाब नेशनल बैंक पीपली चौक शाखा, नोखा के ब्रांच मैनेजर महेश पंवार निवासी तिलक नगर ने बैंक में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी । परिवादी मैनेजर ने बताया कि उन्हें बुधवार देर रात्रि 2 बजे के करीब बैंक के सिक्युरिटी एजेंसी से इत्तला मिली कि बैंक परिसर में अज्ञात शख्स द्वारा संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दे रही है जिस पर उन्होंने अपने कार्मिक को मौके पर भेजा तो वंहा पहले से ही पुलिस व बैंक परिसर के मालिक बाहर मौजूद थे । कुछ ही समय बाद मैनेजर भी मौके पर पहुंच गए और देखा तो सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर बॉक्स पडा था । वंही बैंक शटर के ताले टुटे पड़े थे और सीसीटीवी कैमरा के सारे तार कटे हुए थे तथा केशियर केबिन के ताले व गेट भी टुटा हुआ था व शाखा में सामान बिखरा पड़ा था । वंही घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) सुनील कुमार, वृताधिकारी नोखा नेमसिंह चैहान, प्रेमकुमार आरपीएस (प्रशिक्षु) आदि अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच रणवीरसिंह उनि के सुपुर्द की गई । थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि घटना के सम्बंध में आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, और अपने मुखबिरों से आसूचना इकट्ठा करके इस वारदात में शामिल एक नाबालिग आरोपी के बारे में सुराग हाथ लगा, जिस पर पुलिस टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपी भवानी शंकर पुत्र नानक राम जाति मेघवाल निवासी जसरासर को निरूद्व कर दस्तयाब कर लिया । पकड़े गए बालक आरोपी में अपने जुर्म का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए बताया कि वह अपने साथी अशोक कुमार पुत्र श्रवण कुमार जाट, राकेश कुमार पुत्र सहीराम गोदारा निवासी लालमदेसर बडा के साथ जसरासर से मोटरसाईकिल पर नोखा की बैंक में रूपयो की चोरी करने आये थे । आते ही वे बैंक के ताले काट व अन्दर घुसे । पुलिस ने प्रकरण मे निरूद्व बालक भवानी शंकर पुत्र नानक राम जाति मेघवाल को पूछताछ के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया व प्रकरण हाजा में अन्य आरोपीगणो की तलाश जारी है । वंही गिरफ्त में आये अभियुक्त से पुलिस पूछताछ में अन्य वारदातों पर से पर्दा उठ सकता है ।
।
।