अमेरिका ने अल-कायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है। व्हाइट हाउस की तरफ से सोमवार रात इसकी जानकारी दी गई। व्हाइट हाउस के मुताबिक अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में अल-जवाहिरी को निशाना बनाया। बता दें कि अल-जवाहिरी मिस्र का एक सर्जन था, जो बाद में दुनिया के सबसे टॉप आतंकियों की लिस्ट में शामिल हो गया था।
साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल-जवाहिरी की गिनती 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में भी की जाती थी, जिसमें करीब 3 हजार लोगों की मौत हो गयी थी।
.
.