“खाओसा खिलाओसा” : खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर तीज हेतु विशेष सातू एंव घेवर उपलब्ध
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में खाओसा ब्रांड के आउटलेट श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के प्रसिद्ध घेवर अपनी ओर लालायित करते हैं। ऐसे में जब हरियाली तीज का पर्व और रक्षाबंधन सामने हो तो इस मिठाई का स्वाद और बढ़ जाता है। तीज के पावन पर्व को देखते हुए श्री खंडेलवाल मिष्ठान भंडार द्वारा शुद्ध देसी घी से निर्मित स्पेशल पनीर घेवर व मलाई घेवर के अलावा गेहूं के सातू ,बेसन के सातू और चावल के स्पेशल सातू भी बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल तैयार किए गए हैं ।खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया की तीज हेतु स्पेशल देसी घी में निर्मित विभिन्न प्रकार की बीकानेरी मिठाई भी बीकानेर वासियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। रावत ने बताया कि हर बार की तरह खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर उच्च क्वालिटी की मिठाइयां एवं नमकीन हर समय उपलब्ध रहती है।
उल्लेखनीय है, “खाओसा” के बीकानेर में दो आउटलेट है जिसमे एक हल्दीराम प्याऊ और दूसरा भुट्टो के चौराहे पर स्थित है । खाओसा ब्रांड अपनी थीम “खाओसा ख़िलाओसा” पर पूरी तरह सटीक बैठता है जंहा एक बार किसी ने खाओसा ब्रांड की मिठाइयों नमकीन का टेस्ट लिया वह इस टेस्ट का मुरीद हो जाता है और दूसरों को भी खाओसा के मिठाईयां नमकीन का जायका लेने के लिए जरूर कहता है ।
गौरतलब है, बीकाजी, हल्दीराम, जैसे विशाल ब्रांड के बीच “खाओसा” ब्रांड ने बहुत ही कम समय मे देशभर में अपने स्वाद का डंका बजाया है ।