जोधपुर, 22 जुलाई/जागरूक जनता जोधपुर शहर में 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए गुरूवार से नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक जोधपुर शहर में 62 परीक्षा केन्द्रों पर चार सत्रों में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर-प्रथम के कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2650316, जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2510847 तथा रात्रिकालीन रात्रि 8 बजे से प्राप्त 6 बजे तक के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2650350 होंगे। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष में परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी विविध जानकारी, समस्याओं के समाधान एवं सामग्री माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर पहुंचाने के लिए 21 जुलाई सेे 25 जुलाई तक कार्यरत रहेंगे।
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत