रीट परीक्षा के मद्देनजर जोधपुर में 4 अस्थायी बस ठहराव स्थल घोषित।



जोधपुर, 21 जुलाई/ जागरूक जनता पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) विनीत कुमार बंसल ने अधिसूचना जारी कर 23 व 24 जुलाई को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अस्थायी रूप से निजी एवं सरकारी बसों के लिए ठहराव स्थल के रूप में अधिसूचित किया है।

अधिसूचना के तहत बिलाड़ा-अजमेर-जयपुर मार्ग, बूंदी-कोटा-बारा मार्ग, भीलवाड़ा-प्रतापगढ़-चितौड़गढ मार्ग तथा भरतपुर-अलवर-करौली-धौलपुर से संचालित होने वाले मार्ग के लिए बी.जे.एस. कालवी प्याऊ, अजमेर रोड़ अस्थाई बस ठहराव स्थल होगा। 

इसी प्रकार पाली-उदयपुर-सिरोही-आबूरोड़ मार्ग, राजसमंद-उदयपुर-डूंगरपुर- बासवाड़ा मार्ग एवं जालौर-भीनमाल-साचौर मार्ग से संचालित वाहनों के लिए पीली टंकी, भगत की कोठी पाली रोड़, नागौर-बीकानेर-गंगानगर मार्ग और सीकर-चुरू-झुन्झुनू-हनुमानगढ मार्ग के लिए खेतानाड़ी से कृषि मण्डी तिराहा के बीच सड़क के किनारे बांयी तरफ खाली पड़ी जमीन पर मण्डोर रोड़ पर अस्थाई बस ठहराव स्थल होगा।

बालोतरा-बाड़मेर मार्ग एवं रामदेवरा-जैसलमेर मार्ग  से संचालित होने वाले वाहन के लिए 12 वी रोड़, रावण का चबूतरा मैदान, बाड़मेर-जैसलमेर रोड पर अस्थायी बस ठहराव स्थल होंगे। यह आदेश 22 जुलाई-2022 से लागू होंगे।

रिपोर्ट :-मेहराम गहलोत

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Air India Express ने बेंगलुरु और बैंकॉक के बीच शुरू की नई डायरेक्ट फ्लाइट्स, जान लें किराया और टाइमिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस की...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हिंदू युवा वाहिनी का पर्यावरण प्रेम: 100 से अधिक पेड़ लगाए गए

जयपुर। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन...