सेवा सप्ताह के पांचवे दिन रामचरण बोहरा ने सासंद निधि से दिव्यांगो को वितरित की स्कुटी

सासंद रामचरण बोहरा ने ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर,बैशाखी एवं सिलाई मशीन की वितरित, स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 51 लोगो को ऋण दिया, जनसंघ से भाजपा तक जुड़े 101 वरिष्ठ कार्यकताओ का किया सम्मान

जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा ने सेवा सप्ताह के तहत झुलेलाल मंदिर कंवर नगर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगो में 7 को स्कुटी,  5 को ट्राईसाईकिल, 5 को व्हीलचेयर एवं 2 को बैसाखी, 9 दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन भी वितरित की। कार्यक्रम के दौरान स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत 51 खाताधारियो में 10 लाख 20 हजार रूपये के ऋण बैक ऑफ बड़ोदा के माध्यम से उपलब्ध करवाने के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 98 खाताधारी बीमा योजना से पंजीकृत हुए।

सांसद बोहरा ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त सामग्री वितरित करते हुए कहा कि इनको भी अपनी सामान्य जिन्दगी जिने का पूर्ण अधिकार है। स्कुटी, ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर से अपने स्वयं के कामकाज के लिये कही भी आ सकेगे, निर्भरता कम होगी। सांसद रामचरण बोहरा ने मंगोड़ी वालो की बगीची ब्रहमपुरी में जनसंघ से भाजपा तक समर्पण एवं लगन से कार्य करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का प्रशस्ति पत्र, दुपटा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान करते हुए कहा कि देश भर में लाखो कार्यकर्ताओ के समर्पण एवं लगनशीलता ने भाजपा को आज इस मुकाम तक पहॅुचाया है। राष्ट्रवाद की अवधारणा ने हमेशा सक्रिय रहने एवं लोगो के सुख-दुख में शामिल होने की प्रेरणा दी है।

सांसद रामचरण बोहरा ने सेवा सप्ताह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर स्वच्छता कार्य कर सन्देश दिया कि यह स्थान हमारे लिये महत्वपूर्ण है। इन स्थानो को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है।
 सांसद बोहरा ने जल महल के सामने स्थित बलदेव मंदिर, भगवान परशुराम मंदिर, सहित चांदी की टकसाल चांदपोल चांदपोल स्थित विभिन्न मंदिरो में कार्यकर्ताओं के साथ श्रमदान एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं राष्ट्र के उन्नति की प्रार्थना की एवं परिंदों के लिए परिंडे भी लगाए। इसके पश्चात् पारीक कॉलेज में वृक्षारोपण कर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम के दौरान संयोजक केदार शर्मा, उपाध्यक्ष जयपुर शहर, पूर्व विधायक हवामहल मोहनलाल गुप्ता, किशनपोल सुरेन्द्र पारीक, मण्डल अध्यक्ष जल महल मण्डल कैलाश जांगिड़, पोड्रिक मण्डल मानसिह देवडा, शास्त्री नगर मण्डल हर्षवर्धन शर्मा, किशनपोल मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, चांदपोल मण्डल अध्यक्ष हेमन्त चौहान, जोहरी बाजार मण्डल अध्यक्ष हेमन्त चोहान सहित मनोज शर्मा हवामहल, राजेश ताम्बी, कान्ता प्रसाद शर्मा, नवीन सोगानी, वीरेन्द्र शर्मा, पार्षद, और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष अशोक पाण्ड्या ने किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...