पीबीएम में भर्ती गंभीर घायल व्यक्ति की हुई पहचान, परिजन पहुंचे बीकानेर,एक दिन पहले हुआ सिर का ऑपरेशन
बीकानेर@जागरूक जनता। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में बीते तीन दिनों से भर्ती गंभीर रूप से घायल लावारिस मरीज के परिजनों का पता चल गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वे आज ही बीकानेर पहुंचे है। घायल युवक की पहचान पृथ्वी पुत्र निहाल सिंह निवासी सोनडी,तहसील नोहर है। इसके दो भाई सतपाल और मुकेश बीकानेर आ चुके है । घायल पृथ्वी को इलाज के लिए 23 जून को सुबह करीब 8 बजे ट्रोमा में भर्ती करवाया गया था। हैड इंजरी होने के चलते इसका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। जंहा ऑपरेशन के अगले दिन पृथ्वी को होश आया। चूंकि पृथ्वी को लावारिस अवस्था मे अस्पताल भर्ती करवाया गया था। जिसको देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने इलाज के दौरान पूरी मदद की। वंही असहाय सेवा संस्थान के सेवादारो घायल युवक की सेवा में दिन रात जुटे रहे,जब तक कि उसके परिजनों का पता नही चल जाए।
संस्थान के सेवादार राजकुमार खड़गावत व उनकी टीम ने घायल युवक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू किए तो इस दौरान पता चला कि यह व्यक्ति नोहर से रैफर होकर हनुमानगढ़ आरएमजीएम अस्पताल और फिर हनुमानगढ़ से 108 एम्बुलेंस में रैफर होकर बीकानेर पीबीएम अस्पताल लाया गया था। ऐसे में नोहर के अस्पताल में युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो उसके परिजनों का पता चला। जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई,ओर रविवार को वे बीकानेर पहुंचे है। युवक की सार संभाल करने में असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार खड़गावत ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, जुनैद खान, रमजान अली, इरफान अली, तिलोक सिंह आदि लगे रहे।