झूठी फायरिंग : चला था नयाशहर थाना पुलिस की आँखो में धूल झोंकने,पुलिस ने चंद घण्टो में ही गुत्थी को सुलझा आरोपी को किया बेनकाब
बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगला नगर में शुक्रवार दोपहर हुए गोलीकांड के मामले में नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही बड़ा चौकानें वाला खुलासा किया है। गोलीकांड का शिकार हुए युवक माधव पारीक की कहानी पुलिस के हजम नही हुई और मामले का पटाक्षेप करते हुए उसके झूठ को बेनकाब कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा मनगढ़ंत घटना बताई जा रही है। माधव पर गोली किसी अन्य ने नहीं चलाई। माधव अपने स्वयं के हथियार में फंसी गोली निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान फायर हो गया। खुद के हाथों से चली गोली खुद के ही घुटने में जा लगी। घटना के बाद ट्रोमा में पहुंची नयाशहर पुलिस को घायल माधव ने गुमराह करते हुए पहले भीमनगर, फिर बंगला नगर मस्जिद के पीछे वाली गली, फिर चौधरी धर्मकांटा के पीछे वाली गली तथा अंत में करणी मिष्ठान भंडार के पीछे कबाड़ी के बाड़े के पास गोलीकांड होना बताया, साथ ही राणा व भानुप्रताप पर फायरिंग का आरोप लगाया। लेकिन आरोपी के बार बार अलग अलग जगहों पर वारदात होना पुलिस के लिए बड़ा संदेह हो गया। जिसके बाद एसपी के निर्देशन में डीएसटी सहित अन्य खुफिया तंत्र को एक्टिव किया गया । इस दौरान माधव की कुंडली खंगाली गई तो पुलिस को पता चला कि उसे सात माह पूर्व आपराधिक प्रवत्ति के चलते घर से निकाल दिया गया था।
वंही जिन दो नामजद युवकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है उनके साथ उसकी पुरानी रंजिश है। वह कुछ समय पहले उनकी वजह से जेल जाकर भी आ चुका है। हाल ही में वह उमेश सियाग के यंहा रहता बताया गया है। जिस पर पुलिस की टीमो ने एसएफएल की टीम के साथ उमेश सियाग के यंहा से गोली के खोल सहित गिरे हुए ख़ून आदि के सैंपल उठाये है। गोलीकांड की परतें खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी से अस्पताल में पूछताछ की तो एक बार तो वो टालमटोल करता रहा लेकिन पुलिस ने जब एक एक राज उसके सामने रखे तो उसने सारा जुर्म कबुल कर लिया बतायते है। पुलिस के अनुसार अब माधव के खिलाफ कार्रवाई होगी, साथ ही उसके पास हथियार कहां से आया इसकी भी जांच होगी। गौरतलब है, गोलीकांड के बाद हरकत में आई नयाशहर पुलिस ने मात्र कुछ ही घण्टे में फर्जी गोलीकांड साबित कर पर्दे के पीछे की इस गुत्थी को सुलझाया है।
झूठे गोलीकांड को इन्होंने किया बेनकाब,ये रहे हीरो
एएसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन तथा सीओ दीपचंद सहारण के सुपरविजन व थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में उनि रणवीर सिंह डीएसटी प्रभारी महेंद्र शर्मा, हैड कांस्टेबल महावीर, हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल योगेन्द्र पूनमडीआर मय टीम वहीं नयाशहर की टीम में हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल बुधराम व कांस्टेबल मुखराम शामिल थे।