बीकानेर : खरीफ की फसल की बुवाई में जुटे किसान,मंडी में कारोबार रहा सामान्य, जिंसो के भाव रहे स्थिर, देखे भाव….

बीकानेर@जागरूक जनता | बीकानेर में मंगलवार को मंडियों में कारोबार की रफ्तार सामान्य से ठीक ठाक रही । प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में किसान खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं। बीकानेर मंडी में मंगलवार को जिंसों के भाव स्थिर रहे।

बीकानेर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव​​​​​

बीकानेर मंडी में मंगलवार को जिंसों के भाव स्थिर रहे।

खाद्य जिंसभाव
गेहूं ग्रीडिंग (मशीन क्लीन)2350-2400 रु./क्विंटल
गेहूं मिल डिलीवरी2200-2250 रु./क्विंटल
जौ – लूज2600-2700 रु./क्विंटल
मूंगफली6600-6800 रु./क्विंटल-
बाजरा2250-2300 रु./क्विंटल-
सरसों लूज6000-6200 रु./क्विंटल
सरसों (42 प्रतिशत) मिल डिलीवरी6700 रु./क्विंटल
चना देसी लूज4600-4650 रु./क्विंटल
देसी चना मिल डिलीवरी4850 रु./क्विंटल
चीनी3751-3861 रु./क्विंटल जीएसटी पेड
चावलपरमल- 2375 से 3450, बासमती- 7000 से 11800, सेला- 7000 से 9300 रु/क्विंटल
खाद्य जिंसभाव
तेलसरसों तेल 2275-2451, मूंगफली तेल 2825-2950, अरंडी तेल 2700-2800, खोपरेल तेल 2600-2650, तिल्ली तेल 2600-2700, कपासिया तेल 2680-2690, सोयाबीन तेल 2490-2590, पोम तेल 2375-2475 (प्रति टिन 15 किलो)
देसी घी475-530 (प्रति किलो)
वनस्पति घीडालडा 2375-2400 (प्रति टिन 15 लीटर)
गुड़-शक्करशक्कर एम 3850-3900, शक्कर एस 3750-3800, गुड 3300-4400, मकाणा 4200-4250, पतासा 5000-5200, बुराखांड 4150-4200, साकर 4850-5250 (प्रति क्विटंल)
दालमूंग दाल 7100-8000, मूंग मोगर 7800-9000, चना दाल 5300-6000, उड़द मोगर 9300-9800, तुअर दाल 8200-8500, मसूर दाल 7900-8000 (प्रति क्विटंल)
चावलबासमती 3800-15000, परमल सफेद 2200-3800, परमल चेला 2200-4200, चावल कणी 1900-2100, कोलम गुजरात 2800-4800 (प्रति क्विटंल)
बेसन-आटा, मैदा- सूजीबेसन 2500-4250 (50 किलोग्राम), आटा 2400-2500 (50 किलोग्राम), मैदा 1191-1201, सूजी 1250-1260 (45 किलोग्राम), नारियल पानी वाला 1025-1050 (60 नारियल), खोपरा कोचिन 10500-10700, खोपरा कटिंग 11300-11800, गोटा कार्टून 21500-23100
मिर्च-मसालामिर्च 15000-22500, हल्दी 9500-10500, धनिया 14800-15800, मेथी 7200-7500, लहसुन 4500-5500 (प्रति क्विटंल)
चायपत्ती290-350 (प्रति किलो)

डिस्क्लेमर : जिंसों के भाव अनाज के सम्बंधित विक्रेताओं से लिये गए है,बाजार में उतार चढ़ाव आ सकता है ऐसे में भाव ऊपर नीचे हो सकते है,जागरूक जनता इसके लिए कटिबद्ध नही है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...