राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फुलेरा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

  • एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समां में बंधा विद्यालय प्रांगण
  • वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से झूमे

सिरोही | पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फुलेरा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ कार्यालय से देवाराम मीणा व विशिष्ट अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धनराज राजपुरोहित एवं समारोह के मुख्य अतिथि मनोहर दान गढवी सरपंच ग्राम पंचायत पेशुआ ने शिरकत कर कार्यक्रम की शानदार शोभा बढ़ाई।

भामाशाओं का रहा सराहनीय सहयोग-

आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गांव फुलेरा के भामाशाओं का सराहनीय सहयोग रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार टेन्ट कुर्सी की व्यवस्था चेलाराम प्रजापत, अल्पाहार नास्ता की व्यवस्था मां आशापुरा, स्मृति चिन्ह ओमकार लाल रावल की ओर से, लंच बॉक्स पुरस्कार पुरस्कार माधव भाई रावल, आमंत्रण पत्रिका ईश्वरलाल रावल, माला साफा दशरथ कुमार रावल, स्टेज सजावट छगन भाई प्रजापत, साउंड भगवान प्रजापत, शीतल जल धीरज कुमार रावल की तरफ से रहीं। भामाशाओ के दिल खोलकर सहयोग से एक सफल आयोजन सम्पन्न हुआ

विद्यालय परिवार ने भामाशाओं का किया भव्य सम्मान :-

विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए भामाशाओ का स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। सम्मान पाकर भामाशाह भी काफी खुश दिखे ओर निकट भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का भी किया बहुमान

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय फुलेरा विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिसको देख हर कोई गदगद हुआ। संस्था प्रधान ने यह कहा विद्यालय का परिचय तथा वार्षिक प्रतिवेदन संस्था के संस्थाप्रधान माणकराम देवासी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय परिवार के इन सदस्यों का भी इस सफल आयोजन में रहा बेहतरीन योगदान

कार्यक्रम की व्यवस्था में अध्यापक महेंद्र कुमार प्रजापत, गोविंद मीणा, गजराज सेन, महेंद्र कुमार, सुश्री हिमांक्षी कुमारी, अजीत सिंह चारण, रणवीर सिंह, नाथूराम का भी उत्कृष्ट सहयोग रहा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान ओजस्वी, मधुर, वाणी में शानदार मंच संचालन प्रकाश चंद गुरु द्वारा किया गया जो काबिले तारीफ रहा। अपनी ओजस्वी शैली से हर किसी को प्रभावित किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...