जयपुर: राजस्थान में सरस दूध की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी की गई है. दूध खरीदने के लिए लोगों को अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी. अतिरिक्त बोनस में बढ़ोतरी के बाद दूध के दामों में बढ़ाने का फैसला किया गया हैं. जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) ने सरस दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. नई कीमतें 22 जून की शाम से लागू होगी. हालांकि, छाछ-लस्सी और दही की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी जिस दर पर पहले मिल रहा था उसी रेट पर आगे भी मिलता रहेगा.
तीन महीने पहले डेयरी प्रशासन ने बढ़ाया था दाम, विरोध के बाद फैसला लिया था वापस
10 मार्च को जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए लीटर बढ़ाया था, डेयरी प्रशासन ने सरकार की ओर से दूध की खरीद पर दिए जाने वाले अतिरिक्त बोनस में बढ़ोतरी करने पर दामों में बढ़ाया था. हालांकि, सरकार के दखल पर 10 दिन बाद ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले लिया था. अब करीब 3 महीने बाद डेयरी प्रशासन ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.
ये रहेंगी नई दरें
नए रेट्स के मुताबिक, सरस गोल्ड का आधा लीटर दूध पैकट अब 29 रुपये में मिलेगा. वहीं, 1 लीटर पैक 56 के स्थान पर 58 रुपये में मिलेगा. इसी तरह स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर पैकट 26 रुपये और एक लीटर पैकट 52 रुपए में मिलेगा. जबकि पहले 50 रुपये में मिलता था.
सरस टोण्ड दूध का आधा लीटर पैक 22 की जगह 23 रुपये और एक लीटर पैक 46 रुपये प्रति लीटर की कीमत से मिलेगा. डीटीएम दूध आधा लीटर 19 रुपये में मिलेगा, जबकि एक लीटर 36 के बदले 38 रुपये लीटर मिलेगा. गाय का दूध आधा लीटर पैकट 23 की जगह 24 रुपए में मिलेगा.