जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में डीजे लगे वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। जिससे सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों पर यह डीजे वाली गाड़ियां शामिल नहीं हो सकेंगी। बताया जा रहा है कि बीते महीनों में प्रदेश में लगातार हो रहीं सांप्रदायिक घटनाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। जारी आदेश में सड़क पर डीजे वाली गाड़ी दिखने पर उसे जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बीते सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाओं को देखते हुए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही ऐसी घटनाओं को टालने के लिए लोगों से समन्वय भी बढ़ाएं।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बैठक के दौरान शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में देर रात बजने वाले डीजे को भी जब्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा, रात दस बजे तक डीजे आदि पर गाने चलाने की छूट है। इस नियम का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।