तीर्थ श्री पांच पीपली स्थल पर आयोजित होगा महाकार्यक्रम, खाओसा सहित देश की जानी मानी उद्योग हस्तियां होगी शामिल

जैसलमेर/बीकानेर@जागरूक जनता। रूणीचा से 12 किमी दूर तीर्थ श्री पांच पिपली ऐका गांव में गत तीन वर्षों से निर्माण चल रहा है।  अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट द्वारा तीर्थ स्थल में आयोजित महाकार्यक्रम में पूरे भारत के भक्त आयेंगे । ट्रस्ट के आयोजकों के अनुसार दिनांक -4-6-22 जेठ सुदी पंचमी शनिवार को सुबह 6से शाम 7 बजे तक, दिनांक-5-6-22 जेठ सुदी छठ रविवार को भंडारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इस दौरान जागरण पधारे हुए गणमान्य का स्वागत अभिनन्दन भी किया जाएगा।

आयोजन में मुख्य अतिथि ऐका गांव सरपंच सुरेन्द्र सिंह भाटी होंगे । मुख्य जजमान सौभाग्यवती गीतादेवी श्रीमान बनवारीलाल रावत रहेंगे । कार्यक्रम के मुख्य पदाधिकारी बीकानेर के मशहूर उद्योगपति योगेश रावत  व प्रकाश सुखलेचा बीकानेर होंगे । ट्रस्ट के आयोजकों ने बताया इस कार्यक्रम में राजेश गुप्ता,राजेश चूरा,दिनदयाल नंदा,मोनित भाटी सहित बड़े उद्योगपति   फैक्टियों के मालिक, सरकारी अधिकारी और इंजीनियर मोहनभाई परमार वडोदरा गुजरात,शंकर सिंह ठाकुर कानवन बदनावर धार मप्र,दीपक मैहरू गोंदीशंकर जावरा रतलाम मप्र, सिकंदर भाई कथत रतनपुरा सरदारा ब्यावर अजमेर राज, मोहित भाई चौहान बालाघाट मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बता दे, नवनिर्मित तीर्थ में बीते 3 वर्षों से युद्धस्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है, और आगे भी बकाया काम तब तक चलता रहेगा, जब तक निर्माण पूरा नही हो जाता।  तीर्थ श्री पांच पिपली बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक तीर्थ है बाबा का जीवन काल पर्चा स्थल जहां बाबा ने पांच पीरो को पर्चा दिया व धुणा तप किया आज भी मौजूद हैं पीरो के लिए लगाई पांच पिपली पेड़ व एतिहासिक धुणा आज भी पर्चाधारी तीर्थ है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...