खून को पानी बना देने वाली अवैध नशीली गोलियों पर बीकानेर पुलिस का बड़ा वार,श्रीगंगानगर का तस्कर चढ़ा हत्थे,पढ़े खबर
बीकानेर@जागरूक जनता। खून को पानी बना देने वाली नशीली अवैध गोलियों पर बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर कई जिंदगियों को लीलने से बचाया है । एसपी प्रीति द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले की दंतौर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गंगानगर के तस्कर से खून को पानी बना देने वाली अवैध नशीली गोलियों की बड़ी खेप जब्त की है । दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान ने बताया कि पुलिस के खुफिया मुखबिर से मिली इत्तला पर भारतमाला बाईपास तिराहा जग्गासर रोड़ पर विशेष नाकाबंदी की गई । इस दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल नम्बर RJ13 SC2749 पर सवार युवक को रुकवाया और तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 2400 प्रतिबंधित नशीली टैबलेट ट्रामाडोल मिली, जिस पर पुलिस टीम ने इनको जब्त कर मोटरसाइकिल सहित आरोपी तस्कर को दबोच लिया । पकड़े गए आरोपी तस्कर की पहचान हरनाम दास पुत्र सोहनलाल जाति ओड राजपुत उम्र 36 साल निवासी जल्लौकी पुलिस थाना पदमपुर जिला श्रीगंगानगर के रूप में हुई है । वंही पुलिस ने आरोपी तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जु को सौंप दी है । पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर से नशीली टैबलेट ट्रामाडोल की खरीद व बेचना के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की जा रही है ।
इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व वृताधिकारी खाजूवाला अन्जुम कायल के निर्देशन में दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान उनि,हेतराम सउनि, कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र,विकाश,राहुल कानि,ऊगमाराम डीआर आदि ने अंजाम दिया ।
।
।