बीकानेर@जागरूक जनता। “रक्तदान महादान” धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे है, जंहा रक्तदान के प्रति खासकर युवाओं का जोश बिना किसी प्रेरणा के देखा जा सकता है। अब इस कड़ी में शहर ही नही अपितु ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की होड़ सी लगी हुई है। बीकानेर जिले के नजदीकी गांव कोलासर के स्वर्गीय भगवती देवी उपाध्याय की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव कोलासर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन आज 22 मई 2022 रविवार को किया जा रहा है । युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि भगवती देवी के सुपुत्र महावीर प्रसाद, भवानी शंकर, भगवान उपाध्याय परिवार कोलासर और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक टीम की ओर से सुबह 9.15 बजे से 3 बजे तक रक्त संग्रहित किया जाएगा आयोजकों की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा इस दौरान आयोजन को लेकर कोलासर मेघासर के साथ ग्राम वासियों ने तैयारियां को अंतिम रूप दिया । मूलचंद पंचारिया झझु ने अधिक से अधिक रक्तदान में पहुंचने के लिए आह्वान किया है। रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रहे आयोजकों के अनुसार इस ब्लड केम्प में रिकॉर्ड तोड़ ब्लड एकत्रित किया जाएगा जिसे पीबीएम ब्लड बैंक को सौंपा जाएगा।
