नहरबंदी: पूर्व में गठित कमेटियों को किया री एक्टिवेट,ये अधिकारी संभालेंगे व्यवस्था

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में नहरबंदी के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के मद्देनजर पूर्व में गठित कमेटियों को री-एक्टिवेट किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम स्तरीय टीमों में संबंधित कनिष्ठ अभियंता, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी और बीट कॉस्टेबल को सम्मिलित किया गया है। ग्राम स्तरीय टीमें पेयजल भण्डारण एवं वितरण संबंधी कार्यो का निष्पादन करेंगी और संबंधित गांवों और ढाणियों में पेयजल के लिए टैंकर्स की मांग का आकलन कर उपखंड स्तर पर रेपिड रेंस्पोंस टीम को सूचित करेंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीमों के प्रभारी संबंधित उपखंड अधिकारी होंगे। संबंधित सहायक अभियंता व तहसीलदार इन टीमों के सदस्य होंगे। उपखंड स्तरीय रेपिड रेस्पोंस टीम, ग्राम स्तर की समिति से पेयजल टेंकर संबंधी मांग का परीक्षण कर जरूरत के अनुसार  गांवों ढाणियों में पेयजल टेंकर भिजवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष के प्रभारी व दूरभाष नम्बर निमानुसार हैं-

  1. उपखंड  बीकानेर: श्री जावेद मिर्जा   (मो.8279101129)
  2. उपखंड खाजूवाला : श्री आलोक गुप्ता
    (मो. 8279101134)
  3. उपखंड श्रीडूंगरगढ : श्री बृज मोहन मूंड
    (मो. 8279101204)
  4. उपखंड नोखा : श्री राजेन्द्र चौहान ( मो.9586226625)
    श्री मनीष कुमार गौसिंहा
    (मो.9413332833)
  5. उपखंड लूणकरनसर: श्री भरत तंवर
    (मो. 9660728016)
  6. उपखंड छत्तरगढ: श्री आदित्य श्रीमाली
    (मो. 9468832793)
  7. उपखंड कोलायत : श्री कैलाश वर्मा
    (मो. 97846 23045)
  8. उपखंड बज्जू : श्री गोरव कुमार
    ( मो. 75973 71075)
    इनके अतिरिक्त जिला प्रशासन के केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष 0151-2226031 व जिला स्तर पर विभागीय नियंत्रण कक्ष 0151-2226454 पर संपर्क किया जा सकता है।  

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...