बीकानेर में जिप्सम माफियाओं की बीच रोड़ पर दहशत, खनिज अभियंता पर हुआ हमला

बीकानेर। जिले में जिप्सम माफिया अब खौफनाक होते जा रहे है। इन माफियाओं के गुण्डों ने दशहत फैलाने के लिये मंगलवार को दिन दहाड़े खनि अभियंता ललित मंगल की गाड़ी बीच रास्ते में रोककर उन पर हमला कर दिया। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अज्ञात हमलावार भाग छूटे थे। इलाके में बज्जू रोड़ पर हुई हमलेबाजी की इस वारदात को लेकर खनि अभियंता ने अज्ञात हमलावारों के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कराया है। उन्होने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी टीम के साथ इलाके जिप्सम खानों का निरीक्षण करने के लिये जा रहा था,इसी दौरान बज्जू रोड़ पर कोलायत से सवा किमी दूर गाडिय़ों में सवार होकर आये अज्ञात युवकों ने हमारी टीम की गाड़ी रोक ली और मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई । जानकारी में रहे कि जिले के कोलायत,बज्जू,दंतौर और खाजूवाला इलाके मे बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के संभागीय आयुक्त के निर्देश पर टॉस्क फोर्स गठित कर रखी है। लेकिन जिप्सम माफियाओं के खौफ से टॉस्क फोर्स की टीमें खनन इलाकों में जाने से भी घबराती है। इलाके के लोगों का कहना है कि मंत्रियों और नेताओं के संरक्षण में अब बाहुबली हो चुके जिप्सम माफियाओं पर सख्ती से अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में यह माफिया इलाके में तबाही मचा देगें। यह भी पता चला है कि जिप्सम माफियाओं ने इलाके में अपना रूतबा जमानें के लिये गिरोह बना लिये है । इनके गिरोह में कई हार्डकौर अपराधी और कुख्यात बदमाश भी शामिल है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...