वाट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल एक साथ जोड़ पाएंगे 32 मेंबर्स
अब वाट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल में एक साथ जोड़ पाएंगे 32 मेंबर्स, यहां जानें डिटेल
नई दिल्ली @जागरूक जनता। कुछ दिनों पहले, वाट्सऐप ने घोषणा की थी कि वह कम्युनिटी टैब, इमोजी रिएक्शन और ग्रुप कॉल में 32 मेंबर्स को जोड़ने की संभावना सहित कई नए फीचर्स पेश करेगा।
अब वाट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर ग्रुप कॉल में 32 मेंबर्स जोड़ने के फीचर्स को चुनिंदा देशों के यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। बता दें इससे पहले यूजर्स आठ मेंबर्स को कॉल में जोड़ सकते थे।
ग्रुप कॉल में जोड़ सकते हैं 32 मेंबर्स
Wabetainfo ने एक रिपोर्ट को साझा किया है, जिसमें वाट्सऐप ने वॉयस कॉल में 32 मेंबर्स को जोड़ने के लिए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
ग्रुप कॉल में 32 लोगों को जोड़ने के फीचर के साथ, वाट्सऐप वॉयस मैसेज बबल और कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स के लिए इंफो स्कोर के लिए अपडेटेड डिजाइन तैयार कर रहा है। इसके अलावा गैलरी में अपने पसंदीदा मीडिया तक पहुंचने जैसे छोटे सुधार भी शुरू किए जाएंगे। इस फीचर को फिलहाल ब्राजील में रोल आउट किया जा रहा है। 9To5Mac के अनुसार, ऐप के वर्जन 22.8.80 के साथ, यूजर्स अब अधिकतम 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉल में भाग ले सकेंगे। इस अपडेट में एक सामाजिक ऑडियो लेआउट, स्पीकर हाइलाइट और वेवफॉर्म के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया इंटरफेस शामिल है।
कम्युनिटी फीचर पर भी कर रहा है काम
वाट्सऐप कम्युनिटी फीचर पर भी काम कर रहा है। यह यूजर्स को अलग-अलग ग्रुप्स को एक एक जगह लाने देगा। जब एक ही काम के लिए बनाए गए बहुत से ग्रुप को एक साथ लाया जाता है, तो लोग पूरे कम्युनिटी को भेजे गए अपडेट प्राप्त करने में सक्षम होंगे और आसानी से छोटे चर्चा ग्रुप को मैनेज कर सकेंगे।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आने वाले महीनों के लिए बहुत सारी नए फीचर्स जैसे कि रिएक्शन,2GB की फाइल शेयर करना ला रहा है। बता दें कि जल्द ही, यूजर्स 2GB तक की फाइलें साझा करने में सक्षम होंगे। वर्तमान सेटअप वाट्सऐप यूजर्स को अपने दोस्तों को 100MB तक की फ़ाइलें भेजने की अनुमति देता है।