RBSE एग्जाम के प्रवेश पत्र डाउनलोड:93 स्टूडेन्ट रिजल्ट से नाखुश, कंट्रोल रूम 9 से और परीक्षा 12 अगस्त से शुरू

स्कूल के माध्यम से होगा परीक्षार्थियों को वितरण; संस्था प्रधान हार्ड कॉपी निकाल कर करेंगे वेरीफाई

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए गए है। इसके लिए संस्था प्रधान पूर्व में उपलब्ध कराई लोगिन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से प्रवेशपत्रों की हार्ड कॉपी निकालकर उसकी जांच करेंगे और वेरीफाई कर परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएंगे।

बोर्ड परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम 9 अगस्त से 25 अगस्त तक संचालित रहेगा। जिसका समय रोजाना सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेगा। किसी भी तरह की सूचना के लिए दूरभाष संख्या 0़145-2632866, 0़145-2632867, 0़145-2632868 पर सम्पर्क या [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

रेग्यूलर स्टूडेन्ट अपना प्रवेश पत्र अध्ययनरत स्कूल और प्राइवेट स्डूटेन्ट अपना प्रवेश पत्र, उस स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे, जिससे परीक्षा फार्म भरा है। बोर्ड की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्रवेशिका, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा, 2021 में पंजीकृत प्राइवेट, श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय में पंजीकृत परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त से होगी। इसमें 10वीं व 12वीं के जारी किए गए परिणाम से नाखुश 93 स्टूडेंट भी शामिल होंगे।

टाइम टेबल : एक नजर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए वर्ष 2021 की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में ही जारी किया जा चुका है। सेकेंडरी परीक्षाएं 12 अगस्त गुरूवार से प्रारम्भ होगी और 20 अगस्त शुक्रवार को समाप्त होंगी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रारम्भ होगी और 25 अगस्त को समाप्त होंगी।

सेकेंडरी परीक्षा : व्यावसायिक विषयों एवं प्रवेशिका परीक्षा

सेकेंडरी परीक्षाएं केवल एक पारी में सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी।
12 अगस्त संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र)
13 अगस्त अंग्रेजी
14 अगस्त हिन्दी
16 अगस्त गणित
17 अगस्त सामाजिक विज्ञान
18 अगस्त संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र)
20 अगस्त विज्ञान

सीनियर सेकेंडरी परीक्षा

  • सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 8.30 से 11.45 तक दोपहर 01.45 से सायं 5.00 बजे तक के सत्र में होंगी।
  • 12 अगस्त सुबह सत्र में अनिवार्य अंग्रेजी, दोपहर बाद चित्रकला
  • 13 अगस्त सुबह सत्र में दर्शनशास्त्र , दोपहर बाद हिन्दी अनिवार्य
  • 14 अगस्त सुबह सत्र में कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत, सामान्य विज्ञान, दोपहर बाद राजनीति विज्ञान, भू-विज्ञान और कृषि विज्ञान
  • 16 अगस्त सुबह सत्र में मनोविज्ञान, टंकणलिपि (अंग्रेजी), दोपहर बाद इतिहास, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय
  • 17 अगस्त व्यावसायिक विषयों की परीक्षा एवं वरिष्ठ उपाध्याय विषय, दोपहर बाद सत्र में भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान
  • 18 अगस्त सुबह सत्र में अंगे्रजी साहित्य, टंकणलिपि (हिन्दी) , दोपहर बाद गणित
  • 20 अगस्त सुबह सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग, दोपहर बाद समाज शास्त्र, व्यवसाय अघ्ययन
  • 21 अगस्त सुबह सत्र में अर्थशास्त्र, शीघ्रलिपि हिन्दी/अंग्रेजी कृषि जीव विज्ञान और जीव विज्ञान, दोपहर बाद सत्र में हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा
  • 23 अगस्त सुबह सत्र में संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मय, दोपहर बाद लोक प्रशासन
  • 24 अगस्त सुबह सत्र में गृहविज्ञान, दोपहर बाद पर्यावरण विज्ञान
  • 25 अगस्त सुबह सत्र में शारीरिक शिक्षा विषय

93 स्टूडेन्ट रिजल्ट से नाखुश
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2021 की 10वीं और 12वीं में 21 लाख से अधिक स्टूडेंट्स प्रमोट किए गए। इनमें से मात्र 93 विद्यार्थियों ने ही रिजल्ट को लेकर असंतुष्ठता जताई है। इसमें 10वीं के 53 व 12 वीं के 40 स्टूडेंट्स हैं।

सेकेंडरी परीक्षा में 12 लाख 67 हजार 481 नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम गत सप्ताह घोषित किया गया था, जिनमें से अपने परिणाम से असंतुष्ट 53 परीक्षार्थियों ने लिखित सैद्धांतिक परीक्षा देने का आवेदन किया है। 12 लाख 67 हजार 428 नियमित परीक्षार्थियों ने बोर्ड के परिणाम पर संतुष्टि की मोहर लगाई है।
सीनियर सेंकेंडरी परीक्षा के लिए 8 लाख 59 हजार 994 नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें से अपने परिणाम से असंतुष्ट मात्र 40 परीक्षार्थियों ने सैद्धांतिक परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है। 12वीं के 8 लाख 59 हजार 954 विद्यार्थियों ने बोर्ड के परिणाम को ही सही माना है।

इनके लिए नया परिणाम बनेगा
जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, उन परीक्षार्थियों का बोर्ड द्वारा पूर्व घोषित परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया गया है। अब सैद्धांतिक परीक्षा के बाद इनका नया परिणाम तैयार होगा।

यह रहा था 2021 का परीक्षा परिणाम

  • 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम 99.52 प्रतिशत
  • 12वीं आर्टस परीक्षा परिणाम 99.19 प्रतिशत
  • 12वीं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 99.73 प्रतिशत
  • 10 वीं का परीक्षा परिणाम 99.56 प्रतिशत
  • प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम 99.41 प्रतिशत
  • वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 99.79 प्रतिशत
  • विशेष आवश्यकता वाली परीक्षा का परिणाम 98.03 प्रतिशत

पहली बार एक सप्ताह में घोषित किए रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 24 जुलाई को 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट एक साथ और 28 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया। यह पहली बार था जब बोर्ड ने एक सप्ताह के भीतर सभी रिजल्ट जारी कर दिए।

इस बार नहीं हुई थी परीक्षाएं

हर साल बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता था। इस बार कोरोना के कारण परीक्षा नहीं हो पाई। सरकार ने स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का निर्णय लिया। मार्क्स के लिए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। कमेटी के बताए फार्मूला के आधार पर स्कूलों ने अपना रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजा और बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 9 April 2025

Jagruk Janta 9 April 2025Download

जयपुर ब्लास्ट केस : कोर्ट ने दी सभी को हुई आजीवन कारावास की सजा

जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अपना फैसला सुना...

पीएम मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से की बात, बोले – ‘सपने हकीकत में बदल गए’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना...