9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति संपन्न

अचार्य राजकुमार शर्मा के सानिध्य में हुआ समापन

  चौमूं @ जागरूक जनता (राजेन्द्र भातरा) । शहर के राधाबाग कॉलोनी में स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ संस्थान चौमू पर  चैत्र नवरात्रि की पूर्णाहुति 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न की गई।कार्यक्रम की शुरुवात प्रज्ञा गीत के माध्यम से की गई। साधकगणों ने 9 दिवसीय लघु अनुष्ठान का संकल्प पूरा किया जिस हेतु उन्होंने अपनी दशांश आहुतियां प्रदान की। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन गजेंद्र सिंह बीजावत, रामधन टाक एवम सावरमल अग्रवाल  द्वारा गायत्री परिवार का दुपट्टा पहनाकर  थानाथिकारी प्रदीप जी शर्मा(SHO साहब) एवम धर्मपत्नी का सम्मान किया गया। साथ ही देवीलाल मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विमल कुमावत एवम पत्नी डॉ.सुनीता कुमावत एवं किरण शर्मा उपसभापति नगर परिषद चोमूका दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।  गायत्री परिवार ट्रस्ट चोमू के सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव की आत्मा उनके साहित्य में बसती है  जिन्होंने अपने जीवन सम्पूर्ण विचार और अनुभव और प्रयोगों को 3200 पुस्तकों के साहित्य में लिख दिया। आज मानव को जिस सद्ज्ञान की आवश्यकता है वो गुरुदेव के साहित्य में उपलब्ध है जिसका प्रचार प्रसार करना अति आवश्यक है।जिस हेतु प्रज्ञा पीठ में साहित्य पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जाएगा और उसके प्रचार प्रसार के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

इस हेतु SHO साहब प्रदीप जी शर्मा, दिनेश खेमावाला, डॉ विमल कुमावत एवम विनेश अग्रवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही 80 धामों (बर्तन)की व्यवस्था सालिगराम अग्रवाल द्वारा की गई। गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष विनेश कुमार अग्रवाल ने सभी भामाशाओ का हृदय से अभिवादन और धन्यवाद ज्ञापित किया। ट्रस्ट उपाध्यक्ष एडवोकेट  जितेंद्र सिंह बीजावत ने बताया कि मिशन की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा । आज के समय में मानव राह से भटक गया जिस हेतु उसे सदगुरु पंडित श्रीराम शर्मा जी आचार्य के साहित्य से परिचय करवाना आवश्यक है। कार्यक्रम के पश्चात कन्या भोज का आयोजन किया जिसकी शुरुवात 24 कन्याओं के साथ हुई । लगभग 100 कन्याओं को भोज कराया गया। कार्यक्रम के दौरान मदनलाल विजय, श्री रामबाबू सैन, अभिषेक पालीवाल,भवानी सिंह,महेंद्र कुमार विजय,मनोहरलाल गुप्ता, नरेश अग्रवाल, श्रीराम बटवाल, अमित अग्रवाल,मालचंद बुनकर,मदनमोहन शर्मा,पवन कुमार माहेश्वरी,सोहन लाल कुमावत,नितेश कानूनगो, हेमराज कुमावत, समीर खरे , राजकुमारी वर्मा , संगीता गुप्ता,सुनीता विजय, ) , परिव्राजक दयाराम राजपाल, रमेश राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...