- रामदेव गौशाला चौरा में बेसहारा उठनी का किया आॅपरेशन
नरेश खिलेरी
सांचौर। उपखंड मुख्यालय निकटवर्ती रामदेव वात्सल्य गौशाला चौरा में शुक्रवार को बेसहारी घुम रही राज्य पशु उटनी का सफल आॅपरेशन पशु चिकित्सक हरिओम पशु चिकित्सालय एवं परामर्श केंद्र बिजरोल खेड़ा के डॉ राकेश पुनिया की टीम द्वारा किया गया। डॉ पुनिया का ने बताया कि उठनी के थन में गांठ होने की वजह से थन पूरा नीचे आ गया था जिसका सफल आॅपरेशन करके 80 किलो की गांठ निकाली गई। गौशाला संचालक जालाराम विश्नोई ने बताया कि पिछले तीन माह से यह बेसहारा उठनी घूम रही थी जिसका चार पांच दिन पूर्व पता लगने पर गौशाला लाया जाकर इलाज शुरू किया गया व बाद में डाॅ राकेश पुनिया को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और आॅपरेशन की जरूरत रहने पर आॅपरेशन किया गया। साथ ही संचालक विश्नोई ने बताया कि गौशाला मूक पक्षियों की सेवा के लिए हर समय गौशाला तैयार रहता है और आवश्यकतानुसार उसका इलाज व पालन पोषण किया जाता है।इस अवसर पर वेटेरनरी सुखराम विश्नोई, ओमप्रकाश पुनिया, भुराराम साऊ, बाबुलाल साऊ, कालुराम कुराड़ा, दिनेश खिलेरी सेड़ीया, सुखराम साऊ व श्रवण आदि पशु प्रेमी मौजूद थे।