आजादी के अमृतकाल में राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन होंगे विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जितः-सीपी जोशी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 6 अगस्त को वर्चुअली करेंगे शिलान्यास

जयपुर। आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को सपनो का भारत बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। इस दिशा में उनके द्वारा अनेक बडे कार्य किए जा रहें है। प्रधानमंत्री मोदी की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के अनेक रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरिय सुविधाओं से सुसज्जित करने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत राजस्थान के 55 स्टेशनों का कायाकल्प होगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास 6 अगस्त को वर्चुअली करेंगे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी रहेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के 55 स्टेशनों का चयन किए जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान में जयपुर मंडल के अलवर, बांदीकुई, जयपुर, गांधीनगर, फुलेरा जंक्शन, नरेना, आसलपुर जोबनेर (अस्थाई), सीकर और रींगस। आगरा मंडल के खेरली। कोटा मंडल के बारां, छबडा गुगोर, भरतपुर, बयाना, भवानी मंडी, हिंडोन सिटी, श्री महावीरजी, कोटा, धकानिया तलाव, रामगंजमंडी जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन और गंगापुर सिटी। अजमेर मंडल के डूंगरपुर, सोजत रोड़, मारवाड जंक्शन, फालना, भीलवाड़ा, बीजानगर, पिडवाड़ा, मावली जंक्शन, राणाप्रतापनगर और कपासन। बीकानेर मंडल के लालगढ़ जंक्शन, चूरू, सादुलपुर, रतनगढ़ जंक्शन, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़। जोधपुर मंडल के बालोतरा, बाडमेर (अस्थाई), नोखा, देशनोक, जैसलमेर, रामदेवरा, जोधपुर, फलौदी जंक्शन (अस्थाई), गोटन, डीडवाना, डेगाना, नागौर (अस्थाई), रेन (अस्थाई), मेडतारोड जंक्शन (अस्थाई), सुजानगढ़ और रतलाम मंडल के चंदेरिया रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित होंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर पुलिस कमिश्नर होंगे बीजू जॉर्ज जोसफ :पांच साल बाद हटाए गए आनंद श्रीवास्तव; 3 IAS और 336 RAS भी बदले

Tue Aug 1 , 2023
जयपुर। राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात 3 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 2 भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और 336 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। तबादलों में राज्य के गृह सचिव और जयपुर पुलिस कमिश्नर को बदल […]

You May Like

Breaking News