जनता के लिए राहत, प्रदेशभर के पटवारियों का आंदोलन हुआ खत्म, सीएम से बातचीत के बाद हार्ड ड्यूटी अलाउंस और वरिष्ठ पटवारी के पद बनाने पर बनी सहमति
जागरूक जनता नेटवर्क
जयपुर। पिछले 6 माह से पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार करके बैठे प्रदेशभर के 5 हजार पटवारियों की आज हड़ताल खत्म हो गई। मुख्यमंत्री निवास पर चली करीब एक घंटे की बैठक के बाद पटवारियों की मांगों पर चर्चा करते हुए सहमति बनी, जिसमें पटवारियों को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने और वरिष्ठ पटवारी के पद बनाने की बात कही। पटवारियों के आंदोलन के खत्म होने के साथ ही आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। जहां गांवों में जमीनों की पैमाइश से लेकर नामांतरण खोलने जैसे काम अटके पड़े थे। वहीं शहरों में आमजन के जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, मूल निवास, गिरदावरी सहित अन्य कार्य अटक रहे थे।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के साथ मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे पटवार संघ के पदाधिकारियों ने करीब एक घंटे तक मुख्यमंत्री से वार्ता की। वार्ता में ग्रेड-पे बढ़ाने और पदोन्नति के नियमों में शिथिलता देने की मांग रखी थी। हालांकि ग्रेड-पे बढ़ाने के बजाए सरकार ने पटवारियों को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने पर सहमति बनी। इसके अलावा पटवारियों को
इन मांगो को लेकर किया शुरू किया था आंदोलन
दरअसल जनवरी से राजस्थान पटवार संघ के बैनरतले प्रदेशभर के 5 हजार से ज्यादा पटवारियों ने 15 जनवरी से उन पटवार मंडल पर कार्य बहिष्कार कर रखा था, जहां पटवारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंप रखा था। इसके अलावा पटवारियों ने फरवरी में बड़ा आंदोलन करते हुए जयपुर में लगभग 60 दिन तक लगातार धरना दिया था। पटवारियों की मांग थी, कि ग्रेड-पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने, पदोन्नति का नियम 9, 18, 27 साल के स्थान पर 7, 14, 21, 28 व 32 साल करने और नो वर्क नो पे लेने की मांग के आदेश भी वापस लेने की मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया था।
.
.