तालाब पार्क स्थित रामलीला मैदान में 40 वि राज्य स्तरीय पुरुष व महिला चैंपियनशिप सम्पन हुई चैंपियनशिप में पहले दिन के राज्य स्तर के कई रिकॉर्ड बने और टूटे । महिला 55 kg वेट केटेगरी में झुंझुनू की बेटी ऋतु बड़सरा जो अभी जयपुर से खेल रहीं थी ने नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया। प्रतियोगिता 30 जनवरी रात 2 बजे तक चली और 31 को सुबह पुनः प्रारम्भ हो गयी।
पिलानी @ जागरूक जनता। तालाब पार्क स्थित रामलीला मैदान में 40 वि राज्य स्तरीय पुरुष व महिला चैंपियनशिप सम्पन हुई चैंपियनशिप में पहले दिन के राज्य स्तर के कई रिकॉर्ड बने और टूटे । महिला 55 kg वेट केटेगरी में झुंझुनू की बेटी ऋतु बड़सरा जो अभी जयपुर से खेल रहीं थी ने नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया। प्रतियोगिता 30 जनवरी रात 2 बजे तक चली और 31 को सुबह पुनः प्रारम्भ हो गयी।
खबरें लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी। महिला वर्ग के सभी मुकाबले संपंन्न हो चुके । महिला वर्ग के पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख अतिथि जिला खेल अधिकारी राजेश ओला व राजस्थान राज्य पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये ।
अतिथियों का स्वागत जिला झुंझुनूं पॉवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष व सचिव डॉ नवीन ठोलिया और एडवोकेट हेमंत श्योराण ने अतिथियों का सम्मान किया और स्मृति चिह्न भेंट किये। माय बॉडी न्यूट्रीशन के बीकेंद्र बिजारणियां की तरफ सभी विजेताओं को प्रोटीन पाउडर व जिम शेकर वितरित किये।
मिला वर्ग में जयपुर से खेल रही झुंझुनूं बाकी बेटी ऋतु बड़सरा स्ट्रॉन्गेस्ट वीमेन ऑफ राजस्थान रहीं।
सभी विजेता राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।