बीकानेर के भैंसावाड़ा स्थित मावा बाजार में 400 किलो फफूंद लगा मावा पकड़ा,सीएमएचओ व पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग मौके पर
बीकानेर@जागरूक जनता। दीपावली त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही तेज हो गई है जंहा मिलावट खोरों के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध का अभियान जोरों पर है । इसी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार सौ किलो फंफूद लगा मावा पकड़ा है। टीम में सीएमएचओ व फूड इंस्पेक्टर सहित नगर निगम व पुलिस अधिकारी शामिल है। सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर ने बताया कि भैंसावाड़ा स्थित स्नो कोल्ड स्टोर में खराब मावा होने की सूचना मिली थी। कलेक्टर मेहता ने सीएमएचओ, नगर निगम आयुक्त व दो पुलिस इंस्पेक्टरों मय टीम को दबिश देने के निर्देश दिए। मौके पर मिले मावे में से 20 पीपों में भरा 400 किलो मावा खराब था। इस पर फंफूद लगी है। विभाग की टीम फंफूद लगे इस मावे को नष्ट करवाएगी। कोल्ड स्टोरेज से पता चला है कि यह मावा जांगू मावा भंडार व अशोक मावा भंडार का है। सीएमएचओ के अनुसार यहां मिले मावे के सैंपल भी लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
वंही स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई के बाद भैंसावाड़ा स्थित मावा बाजार में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है विभाग की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही यंहा के कुछ मिलावट खोर मावा व्यापारी आनन फानन में दुकान बंद कर भाग खड़े हुए । ख़बर लिखने तक कार्रवाई जारी थी। मौके पर सीएमएचओ डॉ ओपी चाहर, पंकज शर्मा, सीआई रमेश सर्वटा, सीआई अनिल कुमार, फूड इंस्पेक्टर महमूद अली, जिला सलाहकार समिति के महेंद्र जायसवाल मौजूद थे।
बता दे, बीते दिनों विभाग ने 2000 किलो फफूंद लगा मावा जब्त किया था, जिसके बाद विभाग की खुफिया टीम मिलावटखोरों के खिलाफ पीछे पड़ी हुई थी, इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।