15 साल में 3 सरकारी नौकरी, 5 बार RAS में सलेक्शन, लेकिन जिद्द अच्छी रेंक लाने की थी,अंततः मिली सफलता, पढ़े प्रेरणादायक सफलता की कहानी


युवाओं के प्रेरणास्तोत्र : महावीर सिंह रतनू रचते गए इतिहास, अपने पिता के सपने को किया साकार

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। बेरोजगारी के इस दौर में जहां एक सरकारी नौकरी लगना भी मुश्किल है वहां बीकानेर के एक युवा ने थर्ड ग्रेड शिक्षक से लेकर आरएएस (RAS) तक का सफर तय किया है। यह साबित कर दिखाया है,मूलतः नागौर के रहने वाले हाल बीकानेर निवासी युवा महावीर सिंह रतनू जिन्होंने 15 साल में 3 सरकारी नौकरी हासिल की हैं । महावीर सिंह रतनू ने वर्ष 2005 में तृतीय श्रेणी शिक्षक के बाद 2011 में व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दी । इसके बाद उन्होंने RAS की तैयारी की जिसमे वे 2012 में सफल रहे लेकिन रेंक कम आने के कारण उन्हें वाणिज्य कर विभाग में जेसीटीओ पद पर राजकीय सेवा करने का सुअवसर मिला जिसे उन्होंने जॉइन कर लिया ।

जोश से लबरेज रतनू बताते है कि यह मंजिल काफी नही थी, अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने व समाज के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक प्रेरणा दायी मंजिल हासिल करने का उनका एक दृढ़ संकल्प था, जिसे पूरा करने के लिए वे लगातार अथक प्रयास कर रहे थे । इस दौरान उनका 5 बार RAS इंटरव्यू में सलेक्शन भी हो गया लेकिन रेंक कम आने के कारण हर बार उनका अधीनस्थ सेवा में चयन हुआ जिसे उन्होंने जॉइन नही किया ।

कहते है ना कि, “मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती हैं” । इसी चंद पंक्तियों ने महावीर सिंह रतनू के सपनों को जिंदा रखा और दिन रात के अथक प्रयासों से अंततः 2018 के RAS इंटरव्यू में मिली सफलता ने रतनू की उम्मीदों को चार चांद लगा दिए और इस बार उनका सलेक्शन 295वीं रेंक पर हुआ । रतनू के परिजन अपने लाड़ले की इस उपलब्धि से गर्व से कहते है कि उन्हें अपने लाड़ले रतनू पर पूरा यकीन था कि वह अपने परिवार,समाज सहित जिले भर का नाम रोशन करेगा । जिस दिन RAS का रिजल्ट आया उसी दिन से रतनू युवा वर्ग के आदर्श बन गए है,बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।

महावीर सिंह रतनू ने अपनी इस उपलब्धि पर युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा है कि देश की युवा शक्ति के पास असीम ताकत है। युवा सफलता पाने की सोचें वहां इतिहास रच सकता है। रतनू कहते है कि वे दिन में सरकारी ड्यूटी करते और रात को 3 बजे तक पढ़ाई करते,बकौल रतनू ने कभी भी चार-पांच घंटे से अधिक की नींद नहीं ली। रतनू वर्तमान में बीकानेर के वाणिज्य कर विभाग में जेसीटीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है । उल्लेखनीय है,महावीर सिंह रतनू को RAS में 295वीं रेंक मिली है तो ऐसे में उनको तहसीलदार या ब्लॉक डवलपमेंट ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी मिल सकती है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानसून सत्र का दूसरा दिन:मोदी का तंज- कांग्रेस को अपनी नहीं, हमारी चिंता

Tue Jul 20 , 2021
जासूसी केस पर हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे और राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित नई दिल्ली। आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है। जासूसी केस पर हंगामे के बाद लोकसभा 2 बजे और राज्यसभा 12 बजे तक […]

You May Like

Breaking News