बीकानेर में कोरोना मीटर में फिर आई गिरावट, आज रिपोर्ट हुए 234 पॉजिटिव इन क्षेत्रों से


बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है, लेकिन इसके आंकड़े आज आई रिपोर्ट में तेजी से निचे गिरे है। जंहा आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 1115 सेम्पल में से 234 नए पॉजिटिव सामने आए है । जिसमे यह पॉजिटिव राजीव नगर, जवाहर नगर, सब्जी मंडी के पिछे, रामपुरा बस्ती, कुचीलपुरा, विवेक नगर, इंदिरा काॅलोनी, कैलाशपुरी, करनी नगर, तिलक नगर, केके कॉलोनी, शिवबाड़ी, गांधी काॅलोनी, सार्दुल काॅलोनी, जोशीवाडा, भीनासर, गंगाशहर, बम्बलू, जयमलसर, अमरसर, जसरासर, नोखा, सदासर, कोलायत, लालमदेसर सहित अन्य जगहों से मिलें।गोपेश्वर बस्ती, धनपतरय मिल, कोठारी हाॅस्पीटल के पास, विश्वकर्मा गेट के पास, गोगा गेट, मोहता सराय, सोनी सिंह चौक, करमीसर, उस्ता बारी, ख्वाजा काॅलोनी, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, बंगला नगर, भीनासर, गंगाशहर, रानी बाजार, नत्थुसर बास, जयनारायण व्यास काॅलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, गांधी काॅलोनी, उदरामसर, उदासर, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, रानी बाजार, सार्दुल गंज, पवनपुरी, करनी नगर, पटेल नगर, गजनेर रोड़, पुरानी गिन्नाणी, सुभाष पुरा, इंदिरा काॅलोनी, नोखा स्वरूप देसर, पलाना, चाण्डासर, कमला काॅलोनी, अंत्योदय नगर, लालगढ़, चौखुटी, नगरनिगम के पास, विवेक नगर, RAC, तिलक नगर, जयपुर रोड़, सुरजपुरा, सुदर्शना नगर, बांद्रा बास, वल्लभ गार्डन, दाऊजी मन्दिर, पाबू बारी, केइएम रोड़, फड़ बाजार, अमरापुरा, चंडासर, गोविंद नगर, गुसांईसर, जयमलसर, कानासर, ख्वानी, लाडेरा, मुड़सर, मिल्ट्री हाॅस्पिटल, शोभासर, सागर सहित अन्य जगहों से मिलें हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में मंगलवार को 34 जगहों पर 18+ आयु वर्ग वालों का होगा मेगा वेक्सीनेशन,आज 9 बजे होगी ऑनलाइन बुकिंग

Mon May 17 , 2021
बीकानेर में मंगलवार को 34 जगहों पर 18+ आयु वर्ग वालों का होगा मेगा वेक्सीनेशन, आज 9 बजे होगी ऑनलाइन बुकिंग बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में 18+ वेक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को एक बार फिर बड़े स्तर पर कोविड […]

You May Like

Breaking News