
जिला अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी के नेतृत्व में जयपुर शहर कार्यालय में सेवा पखवाड़ा का पहले दिन रक्तदान शिविर के रूप में किया गया।
जयपुर। विश्व के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर जयपुर शहर भाजपा ने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 273 से अधिक युवाओं महिलाओं ने रक्तदान कर के मानवता के सेवा का उदाहरण पेश किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस के रूप में की गई। 18 साल से लेकर 50 साल तक के उम्र के युवा और महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी पुरुषार्थियो को जिला अध्यक्ष ने सर्टिफिकेट वितरित किए। मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी जी के दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को मोदी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया।
जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि हमारा देश उनके दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना करता है। मोदी जी राष्ट्र सुरक्षा को सुदृढ़ और 2047 तक विकसित बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज रक्तदान शिविर से की गई है। पखवाड़े के आगामी दिनों में स्वच्छता अभियान,
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, एक पेड़ मां के नाम, वोकल फॉर लोकल , जनजागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न जनहितैषी गतिविधियों का संचालन सभी मंडलों एवं जिलों में किया जाएगा।
जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश मोदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मना रहा है। वे करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस अवसर पर जयपुर की सासंद मंजू शर्मा जी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सर्राफ, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, किशनपोल प्रत्याशी चंद्र मोहन बटवारा, आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी श्री रवि नैय्यर, जयपुर शहर सहप्रभारी श्री नरेश बंसल, जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, जयपुर हेरिटेज की मेयर कुसुम यादव, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, सेवा पखवाड़ा अभियान संयोजक नवरत्न नाराणिया, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की संयोजक रेखा राठौड़ नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी अभियान के संयोजक अजय यादव व , सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता बंधु भी उपस्थित रहे।