- एसडीएम ने किया गंभीरी बाँध, मुरलिया और कदमाली नदी का निरीक्षण
- लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने के दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़। मानसून के सक्रिय होने के बाद निम्बाहेड़ा उपखंड में जलाशयों लगातार पानी की आवक होने के बाद उपखंड अधिकारी ने गम्भीरी व मुरलिया बांध औऱ कदमाली नदी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी ने बताया की वर्तमान में सक्रिय मानसुन एवं मध्यप्रदेश की ओर से जलस्त्रोतों के माध्यम से पानी की होने वाली आवक के कारण उपखण्ड क्षेत्र के बांधों में पानी का भराव बढ़ा है। स्थिति पर निगरानी की उचित व्यवस्था करने तथा जायजा लेने क लिए कदमाली नदी, मुरलिया बांध एवं गम्भीरी बांध का निरीक्षण किया गया। कदमाली नदी एवं निम्बा नदी में पानी की आवक सामान्य है जबकि मुरलिया बांध में भी अभी तक पानी नहीं आया है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता राधेश्याम जाट ने गम्भीरी बांध के बारे में जानकारी देते हुए बताया की बांध की भराव क्षमता 1900 एमसीएफटी तथा गेज 23 फीट है। वर्तमान में बांध का गेज 18.20 फीट होकर लगातार पानी की आवक जारी है। बांध में अब तक 1116.42 एमसीएफटी पानी की आवक हो चुकी है। बांध की तलहटी पर एकत्रित होने वाली गंदगी व कचरे के उचित निस्तारण के भी निर्देश दिये।
भण्डारी ने बांध पर सतत निगरानी हेतु गम्भीरी बांध पर स्थापित कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक निर्देश प्रदान किये। बांध के आस-पास आम लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु थानाधिकारी, सदर थाना निम्बाहेड़ा को भी निर्देशित किया तथा उपस्थित लोगों को भी समझाईश कर सेल्फी के लिए पानी के पास नहीं जाने के निर्देश प्रदान किये गये। सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया की बांध के पूर्ण भर जाने की स्थिति में तत्काल उपखण्ड अधिकारी को मोबाईल पर सूचित किया जावे तथा बिना उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के गेट नहीं खोले जावें। गेट खोलने से पूर्व आस-पास के गांवों में चेतावनी संदेश जारी करने तथा जिला कन्ट्रोल रूम को भी तत्काल सूचित करने के निर्देश प्रदान किये गये।