राज्य में खुलेंगे 179 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, शिक्षा विभाग ने जारी की स्वीकृति

जयपुर@जागरूक जनता। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण 2022-23 के बिंदु संख्या 37 की अनुपालना में गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा 179 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रूपांतरित करने हेतु स्वीकृति ज़ारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय से पूरे प्रदेश के विद्यार्थी तथा विशेषकर वंचित तबके से आने वाले विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नि:शुल्क पा सकेंगे। डॉ कल्ला ने बताया कि सभी स्वीकृत महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2022-23 से प्रारंभ होंगे। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से निजी विद्यालयों की भारी फ़ीस वहन करने में अक्षम अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा सुलभ करवा सकेंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...