केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। एम.एल.डी. इन्टरनेशनल अकादमी में 20 सितंबर से 24 सितंबर तक आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र/छात्रा राईफल शूटिंग प्रतियोगिता 10 मीटर सम्पन्न हुई। प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे ने बताया कि 10 मीटर राईफल शूटिंग में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान एम.एल.डी. इन्टरनेशनल अकादमी केकडी के छात्र शौर्य प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान अमित योगी और तृतीय स्थान पर जीवन मेघवंशी रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान एम.एल.डी. इन्टरनेशनल अकादमी केकडी की छात्रा वंशिका राठौड, द्वितीय स्थान पर कोमल गुर्जर व तृतीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय पायलेट विद्यालय की छात्रा वृन्दा पाण्डेय रही। पिस्टल शूटिंग में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा निशा मीणा द्वितीय स्थान पर राव अमर सिंह सी.सै. विद्यालय की छात्रा कृतिका शर्मा, तृतीय स्थान पर ए.वन. अकादमी केकडी की छात्रा कनिष्का गौड ने प्राप्त किया। पिस्टल शूटिंग छात्र वर्ग में प्रथम स्थान त्रिवेणी अकादमी गुलगांव के छात्र अमित कुमार गढवाल ने, द्वितीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय पायलेट विद्यालय के छात्र अधिराज सिंह व तृतीय स्थान जिगर तिवारी ने प्राप्त किया। इस अवसर संस्था के निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे, मधु दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा, ब्रजराज शर्मा जिला समन्वयक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज. सरकार जयपुर, शा.शि. व शूटिंग प्रशिक्षक सत्यनारायण जोशी, शा.शि. राधेश्याम अहीर, मनोज वर्मा, चन्द्रकांता चौधरी, विक्रम सिंह, अश्विनी आचार्य ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाऐं दी।